Budh Uday In Tula 2024: ज्योतिष शास्त्र मुताबिक बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार माना गया है। साथ ही बुध ग्रह एक निश्चित अंतराल पर उदय और अस्त होते हैं। आपको बता दें कि दिवाली से पहले 23 अक्टूबर को बुध ग्रह उदित होने जा रहे हैं। बुध ग्रह तुला राशि में उदित होंगे।जिससे कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है। साथ ही इन लोगों का करियर और कारोबार में शानदार सफलता मिल सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का उदय होना लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से नवम भाव पर उदित होने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। साथ ही इस दौरान आपके अटके हुए कार्य बनेंगे। वहीं व्यवसायी लोग लाभ कमा सकते हैं जिससे उन्हें काफी संतुष्टि मिलेगी। आर्थिक स्थिति में उल्लेखनीय सुधार होने की संभावना है। साथ ही इस दौरान आप काम- कारोबार के संबंध से यात्रा कर सकते हैं। साथ ही इस समय आप किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
मेष राशि (Aries Zodiac)
बुध ग्रह का उदित होना मेष राशि के जातकों को शुभ फलदायी साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से सप्तम स्थान पर उदित होने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। साथ ही इस समय जीवनसाथी की तरक्की हो सकती है। वहीं कार्यक्षेत्र में अधिकारी आपके प्रयासों से संतुष्ट रहेंगे। नए प्रॉजेक्ट या डील मिलने की संभावना है। आपका स्वास्थ्य स्थिर रहेगा। साथ ही इस दौरान आपको पार्टनरशिप के काम में लाभ होगा। वहीं इस समय अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।
मकर राशि (Makar Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का उदित होना अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से कर्म भाव पर उदित होंगे। इसलिए इस दौरान आपको काम- कारोबार में सफलता मिल सकती है। साथ ही नौकरीपेशा लोगों के लिए लाभ के योग हैं। बेरोजगार लोगों को अच्छी नौकरी मिल सकती है और लोगों के करियर के लिए समय बहुत अनुकूल है। वहींं इस दौरान व्यापारियों को अच्छा धनलाभ हो सकता है। साथ ही कारोबार का विस्तार हो सकता है। वहीं इस समय नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है।