Tips for Buying Maa Lakshmi And Ganesh JI Murti: धनतेरस का पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। दिवाली पर्व की शुरुआत धनतेरस के दिन से हो जाती है। मान्यता है कि इस दिन समुद्र मंथन के दौरान निकले अमृत कलश लेकर धन्वंतरी निकले थे। इसी के कारण आज के दिन मां लक्ष्मी के साथ धनवंतरी की पूजा करने का विधान है। इसके साथ-साथ धनतेरस के दिन सोना, चांदी, झाड़ू, धनिया, दिवाली पूजा सामग्री के साथ-साथ गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति भी खरीदी जाती है। शास्त्रों के अनुसार, गणेश जी और मां लक्ष्मी जी मूर्ति घर पर रखते समय कुछ बातों का अवश्य ध्यान रखना चाहिए, वरना दिवाली में पूजा का पूरा फल नहीं मिलता है।

धनतेरस 2024 पर खरीदारी का शुभ मुहूर्त (Dhanteras 2024 Shubh Muhurat)

हिंदू पंचांग के अनुसार, धनतेरस का पर्व त्रयोदशी तिथि से आरंभ होता है, जो कार्तिक मास की त्रयोदशी तिथि  29 अक्टूबर, मंगलवार को सुबह 10.31 मिनट से 30 अक्टूबर 6.32 मिनट तक है। ऐसे में आप खरीदारी इस अवधि के बीच कर सकते हैं।

धनतेरस पूजा मुहूर्त- शाम 6 बजकर 30 मिनट से 8 बजकर 12 मिनट तक

सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त – 10:31 ए एम से 30 अक्टूबर 06:30 तक
अवधि – 19 घंटे 59 मिनट्स

धनतेरस शुभ चौघड़िया मुहूर्त

प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) – 10:31 ए एम से 01:27 पी एम
अपराह्न मुहूर्त (शुभ) – 02:50 पी एम से 04:14 पी एम
सायाह्न मुहूर्त (लाभ) – 07:14 पी एम से 08:50 पी एम
रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर) – 10:27 पी एम से 03:17 ए एम, अक्टूबर 30

धनतेरस पर लक्ष्मी गणेश की मूर्ति लाते समय ध्यान रखें ये बातें

अलग-अलग हो गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति

कई लोग गणेश -लक्ष्मी जी की मूर्ति एक-दूसरे से जुड़ी ले लेते हैं। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए। हमेशा गणेश-लक्ष्मी जी की अलग-अलग मूर्ति लेनी चाहिए।

ऐसे ही गणेश जी की मूर्ति

गणेश जी की मूर्ति लेते समय इस बात का ध्यान रखें कि वो हमेशा बैठी हुए मुद्रा में हो। कभी भी खड़ी मुद्रा पर गणेश जी की मूर्ति नहीं लेनी चाहिए। इसके साथ ही उनकी पैर के पास एक मूषक जरूर होना चाहिए।

ऐसी हो मां लक्ष्मी की मूर्ति

मां लक्ष्मी की मूर्ति लेते समय इस बात का ध्यान रखें कि कभी भी मां लक्ष्मी की खड़ी मूर्ति न खरीदें। बल्कि उनकी मूर्ति कमल में बैठे हुए वाली ही खरीदे। इससे अत्यंत शुभ माना जाता है।

किस तरह हो गणेश जी की सूड़

अधिकतर लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज होते हैं कि आखिर गणेश जी की मूर्ति लेते समय किस तरह उनकी सूड़ होनी चाहिए। बता दें कि गणेण जी की सूड़ बाएं ओर होनी चाहिए, क्योंकि दाएं ओर मां लक्ष्मी विराजित होती है।

न हो लक्ष्मी जी की ऐसी मूर्ति

धनतेरस पर गणेश लक्ष्मी की मूर्ति खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि मां लक्ष्मी उल्लू पर सवार न हो, क्योंकि ये अलक्ष्मी का रूप माना जाता है। इसके अलावा मां लक्ष्मी की खड़ी मुद्रा में मूर्ति बिल्कुल नहीं लेना चाहिए। 

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

मेष वार्षिक राशिफल 2024वृषभ वार्षिक राशिफल 2024
मिथुन वार्षिक राशिफल 2024कर्क वार्षिक राशिफल 2024
सिंह वार्षिक राशिफल 2024कन्या वार्षिक राशिफल 2024
तुला वार्षिक राशिफल 2024वृश्चिक वार्षिक राशिफल 2024
धनु वार्षिक राशिफल 2024मकर वार्षिक राशिफल 2024
कुंभ वार्षिक राशिफल 2024मीन वार्षिक राशिफल 2024