Dhanteras 2022 Shopping Time: शास्त्रों के अनुसार धनेतरस के दिन कुछ न कुछ खरीदने का विधान बताया गया है। वहीं हर साल धनतेरस का त्याहोर कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की त्रियोदशी तिथि को मनाया जाता है। जो इस साल त्रयोदशी तिथि 22 अक्टूबर शनिवार को शाम 6 बजकर 2 मिनट से शुरू हो रही है जो अगले दिन 23 अक्टूबर की शाम 6 बजकर 3 मिनट तक रहेगी। इसलिए 22 और 23 अक्टूबर दोनों दिन धनतेरस मनाई जा रही है। वहीं अगर आप धनतेरस पर कार, बाइक, सोना- चांदी खरीदने जा रहे हैं, तो आपको खरीदारी का चौघड़िया मुहूर्त जरूर जान लेना चाहिए। शुभ चौघड़िया और मुहूर्त में खरीदारी से सुख समृद्धि घर आती है। आइए जानते हैं खरीदारी का विशेष मुहूर्त…

जानिए कार और बाइक खरीदने का शुभ मुहूर्त

ज्योतिष अनुसार अगर आप बाइक और कार खरीदने जा रहे है, तो आप मकर लग्न में बाइक खरीद सकते हैं। क्योंकि इस लग्न का संबंध शनि देव से माना जाता है और शनि देव का मकर राशि पर आधिपत्य है। इसलिए अपने वाहन को ठीक रखना चाहते हैं कि आपके वाहन खराब ना हो, एक्सीडेंट ना हो तो आप मकर लग्न में वाहन खरीद सकते हैं। वहीं मकर लग्न 23 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 46 मिनिट से प्रारंभ हो रही है और 2 बजकर 28 मिनट पर तक रहेगी।  

जानिए मोबाइल और लैपटॉप खरीदने का शुभ समय

धनतेरस पर आप मोबाइल, लैपटॉप और कोई अन्य विद्युत उपकरण खरीदने जा रहे हैं तो आप वृष लग्न में खरीद सकते हैं। इस लग्न का संबंध वैभव और ऐश्वर्य के दाता शुक्र ग्रह से है और मोबाइल, लैपटॉप भौतिक सुख की चीजें हैं, जिनका संबंध शुक्र देव है। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपका मोबाइल और टैपटॉप ठीक चलें, उसमें कोई परेशानी नहीं आए तो आपको वृष लग्न में ही यह वस्तुएं खरीदनी चाहिए। वृष लग्न 23 अक्टूबर को 6 बजकर 57 मिनिट से रात को 8 बजकर 52 मिनट तक रहेगी। 

जानिए सोना- चांदी खरीदने का मुहूर्त

ज्योतिष अनुसार सोना- चांदी को खरीदना अमृत चौघड़िया और सर्वार्थ सिद्धि योग में सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है। सर्वार्थ सिद्ध योग में कोई भी काम करने से रिद्धि-सिद्धि आती हैं। वहीं सर्वार्थ सिद्धि योग को ज्योतिष में सभी मुहूर्तों में सर्वोत्तम माना जाता है। इसलिए धनतेरस सोना- चांदी या डायमंड की खरीदारी सर्वार्थ सिद्धि योग नें ही करेंं। यह योग 23 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 31 मिनिट से आरंभ होगा और दोपहर 2 बजकर 34 मिनिट पर समाप्त हो जाएगा।