आज (5 अक्टूबर, 2018) के दिन धनतेरस का त्योहार पूरे भारत में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह त्योहार दिवाली से दो दिन पहले सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन लोग मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करते हैं और सोने-चांदी से बनी चीजें खरीदते हैं। ऐसा माना जाता है कि इस दिन सोने और चांदी की चीजें खरीदने से घर में लक्ष्मी हमेशा निवास करती हैं और घर में सुख-समृद्धि और धन की कमी नहीं होती। इसलिए इस दिन हमेशा कोई नई चीज खरीदकर घर लाई जाती है। इसके अलावा चिकित्सा के देवता धनवंतरी के जन्मदिवस के रूप में भी यह त्योहार मनाया जाता है। माना जाता है कि दिवाली से दो दिन पहले भगवान धनवतंरी का जन्म हुआ था। भगवान धनवंतरी हाथ में कलश लेकर प्रकट हुए थे इसलिए ही इस अवसर पर बर्तन खरीदने की परंपरा है।
धनतेरस पर लोग नई चीजों की खरीददारी और पूजा करने के साथ-साथ अपने करीबियों को शुभकामनाएं देते हैं और घर में सुख-समृद्धि रहने की कामना करते हैं। आप भी दूर रहने वाले अपनो को सोशल मीडिया के जरिए बधाई संदेश भेज सकते हैं। नीचे दिए गए शुभ संदेश मैसेजेज और एसएमएस वाले इमेजेज दोस्तों को भेज सकते हैं।
ये धनतेरस खुशी से निकले,
दिलो में खुशियां, घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती से आपका ताज हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो,
ऐसा धनतेरस आपका इस साल हो.
Happy Dhanteras
धनतेरस का शुभ दिन आया,
सबके लिए नई खुशियां लाया।
लक्ष्मी-गणेश विराजे आपके घर में
सदा रहे खुशियों की छाया।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।
आती है दिवाली से एक दिन पहले
करती है पैसो की बारिश
कहते हैं हम इसको धनतेरस
ये तो है बड़ी सुहानी बड़ी मस्त.
हैप्पी धनतेरस।
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों.
शुभ धनतेरस।
धन धान्य भरी है धनतेरस,
धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक,
माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक,
आओ मिल करें पूजन उनका,
जो हैं जीवन की उद्धारक।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।
सूर्यास्त के पश्चात अकाल मृत्यु से बचने के लिए घर के मुख्य द्वार पर बाहर की ओर 4 बातियों का दीपदान यानि दीप का प्रज्जवलन करना चाहिए। इसके अलावा भी धनतेरस के दिन लोग कई तरह के उपाय करते हैं।
चिकित्सा के देवता धनवंतरी के जन्मदिवस के रूप में भी यह त्योहार मनाया जाता है। माना जाता है कि दिवाली से दो दिन पहले भगवान धनवतंरी का जन्म हुआ था। भगवान धनवंतरी हाथ में कलश लेकर प्रकट हुए थे इसलिए ही इस अवसर पर बर्तन खरीदने की परंपरा है।
धनतेरस का ये प्यारा त्योहार, आपके जीवन में लाए खुशियां अपार, माता लक्ष्मी विराजें आपके द्वार, आपकी सभी कामना हो स्वीकार। हैप्पी धनतेरस!
इस दिन बाजार में लोगों की भरमार रहती है। लोग धन-संपत्ति, गहने, सोना-चांदी और किमती वस्तुओं की खरीदारी करते हैं। माना जाता है कि मां लक्ष्मी चंचल होती है और एक जगह ठहरती नहीं है लेकिन धनतेरस के पावन पर्व पर मां लक्ष्मी घर आने पर घर में वास करने लगती
इस दिन सोना और चांदी जैसी धातुओं को खरीदना अच्छा माना जाता है। इस मौके पर लोग धन की वर्षा के लिए नए बर्तन और आभूषण खरीदते हैं। ऐसी मान्यता है कि धातु नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करती है।
धन की बरसात हो, खुशियों का आगाज हो, आपको जीवन का हर सुख प्राप्त हो, माता लक्ष्मी का आपके घर वास हो। धनतेरस की शुभकामनाएं!
घनर-घनर बरसे जैसे घटा, वैसे ही हो धन की वर्षा, मंगलमय हो यह त्योहार, भेंट में आये उपहार ही उपहार। धनतेरस की हार्दिक बधाई!
लक्ष्मी माता का नूर आप पर बरसे, हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे, भगवान आपको दे इतना धन, कि आप चिल्लर को तरसे, धनतेरस की बधाई!
लोगों ने सुबह से ही धनतेरस की बधाई देना शुरू कर दिया है। सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर धनतेरस के बधाई संदेशों का भंडार लगा हुआ है। आम से लेकर खास लोग अपने परिजनों और देशावासियों को धनतेरस की बधाई दे रहे हैं।
दीपक की रोशनी, मिठाइयों की मिठास, पटाखों की बौछार, धन-धान की बरसात, हर पल हर दिन आपके लिए लाए, यह धनतेरस का त्योहार। हैप्पी धनतेरस!
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो, पूरा आपका हर एक अरमान हो, मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर, इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों। शुभ धनतेरस!
आज से ही आपके यहां धन की बरसात हो, आपके घर मां लक्ष्मी का वास हो, परिवार के सभी संकटों का नाश हो, आपके सिर पर उन्नति का ताज हो। शुभ धनतेरस!
धन-धान्य से परिपूर्ण हो धनतेरस,
ढेर सारी खुशियां लाएं धनतेरस,
आपकी मनोकामनाएं पूरी करे धनतेस,
मुबारक हो आपको पर्व धनतेरस।
धनतेरस की शुभकामनाएं!
मां लक्ष्मी करें इस धनतेरस आपके लिए कुछ खास हो,
दिलों में खुशियां और घर में सुख का वास हो,
हीरे-मोती का बना आपका ताज हो,
हल हो जाए हर मुश्किल जो आपके पास हो।
धनतेरस की बधाई!
कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को धनतेरस का पर्व मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन समुद्रमंथन के दौरान भगवान धनवंतरी अपने हाथ में अमृत का कलश लेकर प्रकट हुए थे। यहां बता दें कि भगवान धनवंतरी को देवताओं का डॉक्टर माना जाता है।
सोने का रथ है और चांदी की पालकी
बैठ जिसमें मां लक्ष्मी आईं आपके द्वार
धनतेरस की ढेर सारी शुभकामनाएं!
लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह हो जाएगा नाम
दिन रात व्यापार बढ़ेगा, इतना हो जाएगा काम
घर, परिवार, समाज में बनोगे सरताज
यह धनतेरस की शुभकामना है आज
सोने का रथ, चांदनी की पालकी
बैठकर जिसमें मां लक्ष्मी हैं आई,
देने आपको और आपके पूरे परिवार को
धनतेरस की बधाई…
आज से आपके यहां
धन की बरसात हो
मां लक्ष्मी का निवास हो
संकट का नाश हो
सर पर अन्नति का ताज हो
धनतेरस का ये प्यारा त्योहार
जीवन में लाए खुशियां अपार
माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार
सभी कामना करें आपकी स्वीकार
दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह व प्यार
आप पर होती रहे सदा धन की बौछार
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्यौहार
धनतेरस का ये प्यारा त्यौहार
जीवन में लाए खुशियां अपार
माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार
करें हर मनोकामना आपकी स्वीकार
-हैप्पी धनतेरस
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो, पूरा आपका हर एक अरमान हो, माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर, इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों. शुभ धनतेरस
सोने का रथ, चांदनी की पालकी, बैठकर जिसमें है माँ लक्ष्मी आई, देने आपको और आपके पूरे परिवार को, धनतेरस की बधाई….!!!
धनतेरस 2018 का मुहूर्त- शाम 6.05 बजे से 8.01 बजे
शुभ मुहूर्त की अवधि: 1 घंटा 55 मिनट
प्रदोष काल: शाम 5.29 से रात 8.07 बजे तक
वृषभ काल: शाम 6:05 बजे से रात 8:01 बजे तक
त्रयोदशी तिथि आरंभ: 5 नवंबर को सुबह 01:24 बजे
त्रयोदशी तिथि खत्म: 5 नवंबर को रात्रि 11.46 बजे
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो, पूरा आपका हर एक अरमान हो। माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर, इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों। शुभ धनतेरस
आज से ही आपके यहाँ धन की बरसात हो माँ लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो। हर दिल पर आपका राज हो;उन्नति का सर पर ताज हो और घर में शांति का वास हो! शुभ धनतेरस।
दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार। होती रहे सदा अपार धन की बौछार ऐसा हो आपका धनतेरस का त्यौहार। Happy Dhanteras
धन धान्य भरी है धनतेरस धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक। आओ मिल करें पूजन उनका, जो हैं जीवन की उद्धारक। धनतेरस की शुभ कामनायें!
धनतेरस पर धनवंतरि के साथ-साथ माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की भी पूजा की जाती है। दिवाली के आसपास कई और त्योहार भी मनाए जाते हैं जिनमें धनतेरस, गोबर्धन पूजा और भाई दूज का त्योहार भी शामिल हैं। धनतेरस का त्योहार दिवाली से दो दिन पहले सेलिब्रेट किया जाता है।
जीवन में हर ऊचाई प्राप्त करो आप, सदा अपनों के साथ रहो आप, लक्ष्मी माँ अपनी कृपा रखे आप पर और हमेशा खुशहाल रहो आप. धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये
दिनोंदिन बढ़ता जाये आपका कारोबार, परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार, होती रहे सदा अपार धन की बौछार, ऐसा हो आपका धनतेरस का त्यौहार, हैप्पी धनतेरस !
पांच दिनों तक चलने वाले दीपावली पर्व का पहला दिन धनतेरस है। सोमवार (05 नवंबर, 2018) को इस बार धनतेरस है।
इस धनतेरस कुछ खास हो, दिलों में खुशियों और घर में सुख का वास हो, हीरे मोती आपका ताज हों, मिटे दूरियां, सब आपके पास हो, ऐसा धनतेरस आपके लिए खास हो।।