Aaj Ka Panchang Today 6 July 2025: आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी के साथ रविवार का दिन है। पंचांग के अनुसार, एकादशी तिथि रात 9 बजकर 15 मिनट तक रहने वाली है। इसके बाद द्वादशी तिथि आरंभ हो जाएगी। आज देवशयनी एकादशी का व्रत रखा जा रहा है। इसके साथ ही आज से चातुर्मास का भी आरंभ हो रहा है। बता दें कि देवशयनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु चार माह के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं और देवउठनी एकादशी को उठते हैं। इसके साथ ही हर तरह के शुभ और मांगलिक कामों में पाबंदी लग जाती है। आज के दिन भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा करने के साथ व्रत रखने से कई गुना अधिक पुण्य की प्राप्ति होती है और अनजाने में किए गए पापों से मुक्ति जाती है। जानें आज का पंचांग, राहुकाल, शुभ-अशुभ समय, मोहिनी एकादशी का शुभ मुहूर्त सहित अन्य जानकारी…
आज का शुभ मुहूर्त 6 जुलाई 2025 (Aaj Ka Shubh Muhurat 6 July 2025)
पंचांग के अनुसार, आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी 5 जुलाई को शाम 6 बजकर 58 मिनट से शुरू होगी, जो 6 जुलाई को रात 09 बजकर 14 मिनट पर समाप्त होगी।
विशाखा नक्षत्र- सुबह से लेकर रात 10 बजकर 41 मिनट तक
साध्य योग- सुबह से लेकर रात 9 बजकर 2 मिनट तक
अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:04 से 12:58 तक
अमृत काल – दोपहर 12:50 PM 02:37 तक
ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 04:14 से सुबह 05:02 तक
त्रिपुष्कर योग – रात 09:15 से 10:41 तक
रवि योग- सुबह 05:56 से रात 10:42
Devshayani Ekadashi Vrat Katha: देवशयनी एकादशी पर जरूर पढ़ें ये व्रत कथा, होगी हर एक मनोकामना पूर्ण
आज का व्रत- देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi 2025)
आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवशयनी एकादशी का व्रत रखा जाता है। आषाढ़ी एकादशी, पद्मा एकादशी और हरिशयनी एकादशी नामों से भी जाता है। आज के दिन भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
आज का पर्व- चातुर्मास 2025 (Kab Se Hai Chaturmas 2025)
आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के साथ चातुर्मास आरंभ हो जाएगा। इस दौरान श्री हरि विष्णु चार महीने के लिए योग निद्रा में चले जाएंगे। इस चार माह के दौरान भगवान शिव सृष्टि का संचार करेंगे। मान्यता है कि चातुर्मास के दौरान जप-तप, ध्यान, दान आदि करने से कई गुना अधिक फलों की प्राप्ति होती है। बता दें कि देवशयनी एकादशी यानी 6 जुलाई से चातुर्मास आरंभ हो गया है, जो देवउठनी एकादशी यानी 1 नवंबर 2025 को समाप्त होगा।
आज का अशुभ समय 6 जुलाई 2025 (Aaj Ka Ashubh Muhurat 6 July 2025)
राहुकाल – शाम 5:32 से 7:12 तक
यम गण्ड – दोपहर 12:31 से दोपहर 2:11 तक
कुलिक – दोपहर 3:52 से 5:32 तक
दुर्मुहूर्त – शाम 05:25 से 06:19 तक
वर्ज्यम् – सुबह 03:06 AM से सुबह 04:52 तक
सूर्योदय-सूर्यास्त का समय
सूर्योदय – सुबह 5 बजकर 50 मिनट पर
सूर्यास्त – शाम 7 बजकर 12 मिनट पर
चंद्रोदय और चंद्रास्त का समय
चन्द्रोदय – आज दोपहर 3 बजकर 32 मिनट पर
चन्द्रास्त – 7 जुलाई को सुबह 2 बजकर 25 मिनट पर
टैरो राशिफल के अनुसार, जुलाई माह में कई राशि के जातकों के लिए लकी हो सकता है, क्योंकि इस माह गुरु आदित्य, धन शक्ति, गजकेसरी , महालक्ष्मी सहित कई राजयोगों का निर्माण करने वाले हैं। ऐसे में कुछ राशियों को किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। अटके हुए काम एक बार फिर से आरंभ हो सकते हैं। टैरो गुरु मधु कोटिया के अनुसार, टैरो के मुताबिक ये माह कुछ राशियों का खास हो सकता है। जानें मासिक टैरो राशिफल
डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।