Vishnu Ji Ki Aarti Lyrics in Hindi (विष्णु जी आरती लिरिक्स इन हिंदी): देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने के साथ व्रत रखने का विधान है। आज देवोत्थान एकादशी का व्रत रथा जा रहा है। बता दें कि देवउठनी एकादशी पर विष्णु जी चार महीने की निद्रा से जागकर फिर से सृष्टि के कल्याण में लग जाते हैं। वहीं इस दिन से मांगलिक कार्यक्रम शुरू हो जाते हैं। इसलिए आज के दिन देवउठनी एकादशी पर भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने के साथ व्रत रखने का विधान है। जहां कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवउठनी एकादशी होती है, तो द्वादशी तिथि को तुलसी विवाह किया जाता है। इस दिन तुलसी के साथ भगवान विष्णु के स्वरूप शालिग्राम का विधिवत तरीके से विवाह कराया जाता है। इन दोनों ही दिन विष्णु जी की पूजा करने से हर एक दुख-दर्द दूर हो जाता है और वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहती है। इस दिन पूजा करने के साथ अंत में विष्णु जी की आरती अवश्य पढ़ें। जानें भगवान विष्णु जी की आरती ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी जय जगदीश हरे लिरिक्स इन हिंदी…
Dev Uthani Ekadashi Vrat Katha: देवउठनी एकादशी पर अवश्य पढ़ें ये व्रत कथा, मिलेगा व्रत का दोगुना फल
विष्णु जी आरती लिरिक्स इन हिंदी (Vishnu Ji Ki Aarti Lyrics in Hindi)
ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी! जय जगदीश हरे।
भक्तजनों के संकट क्षण में दूर करे॥
जो ध्यावै फल पावै, दुख बिनसे मन का।
सुख-संपत्ति घर आवै, कष्ट मिटे तन का॥ ॐ जय…॥
मात-पिता तुम मेरे, शरण गहूँ किसकी।
तुम बिनु और न दूजा, आस करूँ जिसकी॥ ॐ जय…॥
तुम पूरन परमात्मा, तुम अंतरयामी॥
पारब्रह्म परेमश्वर, तुम सबके स्वामी॥ ॐ जय…॥
तुम करुणा के सागर तुम पालनकर्ता।
मैं मूरख खल कामी, कृपा करो भर्ता॥ ॐ जय…॥
तुम हो एक अगोचर, सबके प्राणपति।
किस विधि मिलूँ दयामय! तुमको मैं कुमति॥ ॐ जय…॥
दीनबंधु दुखहर्ता, तुम ठाकुर मेरे।
अपने हाथ उठाओ, द्वार पड़ा तेरे॥ ॐ जय…॥
विषय विकार मिटाओ, पाप हरो देवा।
श्रद्धा-भक्ति बढ़ाओ, संतन की सेवा॥ ॐ जय…॥
तन-मन-धन और संपत्ति, सब कुछ है तेरा।
तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा॥ ॐ जय…॥
जगदीश्वरजी की आरती जो कोई नर गावे।
कहत शिवानंद स्वामी, मनवांछित फल पावे॥ ॐ जय…॥
नवंबर माह कुछ राशि के जातकों के लिए काफी खास हो सकता है। नवंबर माह में हंस राजयोग, नवपंचम राजयोग, रुचक, विपरीत राजयोग का निर्माण हो रहा है, जिससे 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव देखने को मिलने वाला है। आइए जानते हैं। 12 राशियों के लिए नवंबर माह कैसा होगा। जानें मासिक राशिफल
डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
