December Grah Gochar 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दिसंबर माह काफी खास हो सकता है, क्योंकि इस माह कई ग्रह राशि परिवर्तन कर रहे हैं। बता दें कि 13 दिसंबर को बुध धनु राशि में वक्री हो रहे हैं। इसके साथ ही 16 दिसंबर को सूर्य का धनु राशि में प्रवेश, 25 दिसंबर को शुक्र का धनु राशि में प्रवेश, 27 दिसंबर को मंगल धनु राशि में प्रवेश, 28 दिसंबर को बुध वृश्चिक राशि में प्रवेश कर रहे हैं। इसके साथ ही साल के अंत यानी 31 दिसंबर को गुरु बृहस्पति मेष राशि में मार्गी होने वाले हैं। ग्रहों की स्थिति में ये बदलाव कई राशियों के जीवन में खुशियां ला सकती हैं, तो कई राशियों को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दिसंबर में होने वाले ग्रह गोचर का असर कुछ राशियों पर नकारात्मक पड़ेगा। ऐसे में कुछ राशियों को संभलकर रहने की जरूरत है। आइए जानते हैं दिसंबर माह में किन राशियों को रहना होगा संभलकर।
मीन राशि (Meen Zodiac)
दिसंबर माह में मीन राशि के जातक थोड़ा संभलकर रहें, क्योंकि इन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस राशि में राहु ग्रह विराजमान है। हर क्षेत्र में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। परिवार के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। कार्यस्थल में भी बेकार के वाद-विवाद में पड़ सकते हैं। इसलिए कोशिश करें कि सिर्फ अपने काम से मतलब रखें। इसके साथ ही किसी दूसरे के विवाह में सलाह न दें, तो बेहतर होगा। बेवजह खर्च से परेशान हो सकते हैं। ऐसे में कर्ज लेने तक की नौबत आ सकती हैं।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
कन्या राशि में केतु ग्रह पहले भाव में विराजमान है। इसके साथ ही शनि का अशुभ प्रभाव भी इस राशि में पड़ रहा है। ऐसे में कन्या राशि के जातकों को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके खिलाफ कोई बॉस से शिकायत कर सकता है। ऐसे में आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही आपके ऊपर काम का अधिक बोझ हो सकता है। जिसके कारण करियर को लेकर थोड़ा सा असतुंष्ट हो सकते हैं। नई नौकरी की तलाश तेजी से कर रहे हैं, लेकिन बता दें कि इस माह नए अवसर काफी कम मिलेंगे। स्वास्थ्य को लेकर भी थोड़ा सजग रहने की जरूरत है। लव लाइफ और वैवाहिक जीवन में भी थोड़ी सी परेशानियां आ सकती है।
कर्क राशि (Kark Zodiac)
कर्क राशि के जातकों के ऊपर शनिदेव की सीधी दृष्टि है। ऐसे में इस राशि के जातकों को दिसंबर माह में थोड़ी सी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। हर काम में रुकावट पैदा हो सकती है। इसके साथ ही व्यापार में निवेश सोच-समझकर करें, क्योंकि धन हानि होने के चांसेस काफी अधिक बन रहे हैं। सेहत को लेकर भी थोड़ा सजग रहें, क्योंकि आपके जीवन में कई तरह की मुश्किलें पैदा हो सकती है। परिवार के सदस्यों के बीच भी परेशानी आ सकती है।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।