Shri Hit Premanand Govind Sharan Ji Maharaj: आजकल सोशल मीडिया पर प्रेमानंद महाराज जी के प्रवचन के वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं। आपको बता दें कि यूथ भी अब महाराज जी के सत्संग को सुनने उनके धाम जाने लगे हैं। आपको बता दें कि प्रेमानंद महाराज वृंदावन में रहते हैं। साथ ही वह वहीं यह अपने सत्संग के माध्यम से लोगों का मार्गदर्शन करते हैं। साथ ही उनके प्रश्नों का उत्तर देते हैं। वहीं आपको बता दें कि प्रेमानंद महाराज जी राधा रानी के अनन्य भक्त हैं। वहीं उनके सत्संग में कई सिलिब्रिटी पहुंचे हैं। वहीं अभी कुछ दिन पहले ही राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत जाकर प्रेमानंद महाराज से मिले थे। वहीं उससे पहले फिल्म और क्रिकेट जगत के कई दिग्गज महाराज जी से भेंट कर चुके हैं…
वहीं आपको बता दें कि महाराज जी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक भक्त उनसे पूछ रहा है कि कोरोना जैसी महामारी क्यों आती हैं, जिन पर प्रेमानंद महाराज जी उत्तर दे रहे हैं कि तीन प्रकार की भगवान की लीलाएं होती हैं, जिसमें एक सृजन लीला होती है और दूसरी पालन लीला होती है तो वहीं तीसरी विनाश लीला होती है। महाराज जी ने बताया कि विनाश लीला में अचानक भूकंप आ जाना नगर के नगर ध्वस्त हो जाना। बाढ़ आ जाना या समुद्र की अपनी मर्यादा तोड़कर बहना, जिसे ज्वार भाटा आदि कहते हैं।
प्रेमानंद महाराज जी ने कहा ये भगवान की विनाश लीला कोई न कोई रूप जरूर लेती है। इसको हम किसी के कर्म से नहीं जोड़ते, जैसे ये वायरस आया। जो ये वायरस की चपेट में पुण्यात्मा, पापात्मा, ग्रहस्थ आए। तो भगवान की विनाश लीला के अंतर्गत है।
जानिए कौन हैं संत श्री हित प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज
प्रेमानंद गोविंद शरण जी जन्म कानपुर जिले के सरसौल ब्लॉक के अखरी गांव में हुआ। वहीं बताते हैं इन्होंने काफी कम उम्र में ही सन्यास ग्रहण कर लिया था। इनके पिता का नाम शंभू पांडेय है, माता का नाम राम देवी हैं। वहीं महाराज जी के गुरु जी का नाम श्री गौरंगी शरण जी महाराज है। प्रेमानंद महाराज कई साल काशी में भी रहे थे।