Conjunction Of Saturn And Venus 2024: साल 2024 खत्म होने में कुछ दिन रह गए हैं। ऐसे में साल के अंत में कुछ ग्रहों की युति बनने जा रही है। जिसमें शुक्र और शनि देव का नाम शामिल है। आपको बता दें कि 28 दिसंबर को शुक्र ग्रह कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं, जहां पहले से ही शनि देव विराजमान हैं। ऐसे में शनि और शुक्र की युति कुंभ राशि में बनने जा रही है। जिससे कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। साथ ही इन लोगों को करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…

मेष राशि (Aries Zodiac)

शनि और शुक्र का संयोग आप लोगों के लिए लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह युति आपकी गोचर कुंडली से 11वें भाव पर बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपकी इनकम में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही इन दौरान करियर के लिहाज से शुभ साबित होगी। वहीं इस समय आपके करियर में तरक्की मिल सकती है। वहीं इस अवधि में आपकी सोची हुई योजनाएं सफल होंगी। वहीं इस समय आपकी आय के नए- नए सोर्स बन सकते हैं। साथ ही निवेश से लाभ हो सकता है। वहीं इस दौरान आपको शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में लाभ हो सकता है।

कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)

आप लोगों के लिए शनि और शुक्र ग्रह का संयोग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से लग्न भाव पर बनने जा रही है। इसलिए इस दौरान आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। साथ ही आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। वहीं  नौकरी व कारोबार करने वालों को लाभ प्राप्ति के कई मौके मिलेंगे और धन प्राप्ति के नए नए मार्ग भी मिलेंगे। गोचर काल में आप खुद का मकान या फ्लैट भी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। वहीं अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है। 

मिथुन राशि (Mithun Zodiac)

शनि और शुक्र का संयोग मिथुन राशि के जातकों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह संयोग आपकी गोचर कुंडली के भाग्य स्थान पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। साथ ही आप इस अवधि में अपने प्रयासों पर प्रगति प्राप्त करेंगे और आपकी समाज में एक प्रतिष्ठित व धनवान व्यक्ति के रूप में पहचान भी बनेगी। वहीं इस समय आप काम- कारोबार के संबंध से यात्रा कर सकते हैं। वहीं इस समय आप धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।