Conjunction Of Shani And Budh: वैदिक ज्योतिष अनुसार साल 2025 में कई शुभ ग्रहों की युति का निर्माण होगा। जिसका असर मानव जीवन और देश- दुनिया पर सीधेतौर पर पड़ेगा। आपको बता दें कि साल 2025 की शुरुआत में दो मित्र ग्रह बुद्धि के दाता बुध और कर्मफल दाता शनि देव की युति बनेगी। कुंभ राशि में शनि और बुध की युति करीब 30 साल बाद बनेगी, जिससे कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही इन लोगों को करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
बुध और शनि की युति आप लोगों के लिए लाभप्रद सिद्ध हो सकती है। क्योंकि यह संयोग आपकी गोचर कुंडली से 11वेंं स्थान पर बनने जा रही है। इसलिए साल 2024 में आप लोगों की आय में बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही सोर्स के नए माध्यम से आप धन कमा सकते हैं। वहीं इस समय इस राशि के छात्र जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उनको सफलता मिल सकती है। वहीं इस दौरान आपको संंतान से संबंधित कोई शुभ समाचार मिल सकता है। साथ ही साथ ही आपको निवेश से भी लाभ के योग बन रहे हैं। वहीं इस अवधि में आपको शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी से लाभ हो सकता है।
यह भी पढ़ें:
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
आप लोगों को बुध और शनि की युति मंगलकारी साबित हो सकती है। क्योंकि यह संयोग आपकी राशि से लग्न स्थान पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपकी आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। साथ ही इस समय आपका सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा। वहीं कारोबारियोंं के लिए साल 2025 काफी लाभकारी सिद्ध रहेगा। वहीं व्यापार में अच्छा लाभ हो सकता है। वहीं शनि देव ने आपकी गोचर कुंडली में शश नाम का राजयोग भी निर्माण किया है। इसिलए इस समय आपको काम- कारोबार में अच्छी मिल सकती है।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
शनि और बुध देव की युति मिथुन राशि के जातकों को शुभ फलदायी साबित हो सकती है। क्योंकि यह संयोग आपकी गोचर कुंडली के नवम भाव पर बनने जा रही है। इसलिए इस दौरान आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। साथ ही इस दौरान आपके जो कार्य अटके हुए थे उसमें आपको सफलता मिल सकती है। वहीं व्यापारियों के लिए यह समय नए अनुबंध और विदेशी सौदों के लिए अनुकूल है। नौकरीपेशा लोगों को सीनियर्स का सहयोग मिलेगा। प्रमोशन के योग हैं। साथ ही इस समय आप देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं, जो शुभ रहेगी। साथ ही आप कोई धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।