Conjunction Of Shani And Budh: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह एक निश्चित अवधि पर अन्य ग्रहों के साथ संयोग बनाते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि अभी शनि देव कुंभ राशि में संचरण कर रहे हैं और वहीं बुध ग्रह फरवरी की शुरुआत में कुंभ राशि में प्रवेश करेंंगे। जिससे 30 साल बाद कुंभ राशि में शनि और बुध ग्रह की युति बनेगी। इस युति का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय आकस्मिक धनलाभ और भाग्योदय के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
आप लोगों के लिए शनि और बुध का गोचर लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से लग्न भाव में ही बन रही है। वहीं शनि देव आपकी राशि के स्वामी भी हैं। इसलिए अवधि में आपकी सीखने की क्षमता में वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही आप रचनात्मक क्षेत्र में काफी निखर कर आएंगे। वहीं आपके व्यक्तित्व में निखार देखने को मिलेगा। साथ ही साथ ही यह समय आर्थिक योजनाएं बनाने के लिहाज से काफी अच्छा रहने वाला है। वहीं इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। साथ ही इस समय बुध ग्रह के प्रभाव से आपको काम- कारोबार में लाभ होगा। साथ ही दैनिक इनकम बढ़ेगी।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
कर्मफल दाता शनि और बुध ग्रह कि युति आप लोगों को अनुकूल सिद्ध हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से नवम भाव पर बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपका भाग्य चमक सकता है। साथ ही आपको प्लानिंग में सफलता मिलेगी। वहीं इस अवधि में आपका करियर काफी अच्छा रहने वाला है। आपको किसी विदेशी डील की मदद से लाभ प्राप्त हो सकेगा। साथ ही आप काम-कारोबार के संबंध से यात्रा भी कर सकते हैं, जो शुभ साबित होगी। वहीं इस समय आप किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
बुध और शनि की युति सिंह राशि के जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से सप्तम भाव पर बनने जा रही है। इसलिए अगर आप शादीशुदा हैं तो आपको वैवाहिक जीवन शानदार सफलता मिल सकती है। वहीं आप एक दूसरे के अधिक नजदीक आएंगे। साथ ही जो लोग अविवाहित हैं, उनको विवाह का प्रस्ताव आ सकता है। साथ ही आपको इस दौरान अपने करियर में भी काफी सकारात्मक परिणाम मिलने वाले हैं। कार्यक्षेत्र में आपको कई शानदार अवसर प्राप्त होंगे। वहीं शनि देव ने आपकी राशि में ही शश महापुरुष राजयोग बनाया है, इसलिए इस समय आपकी दैनिक इनकम में इजाफा होगा। साथ ही मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी।