Mercury And Guru Conjunction: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के राजकुमार बुध एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं। बुद्धि के दाता के राशि परिवर्तन करने का असर हर राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मक या फिर नकारात्मक पड़ता है। बता दें कि जल्द ही बुध मेष राशि में प्रवेश करने वाले हैं। जहां पर पहले से ही गुरु बृहस्पति विराजमान है। ऐसे में मेष राशि में दोनों ग्रहों की युति हो रही है। मेष राशि में ये युति करीब 12 साल बाद हो रही है, क्योंकि गुरु को एक राशि में दोबारा आने में करीब 12 साल का वक्त लगता है। मेष राशि में गुरु और बुध की युति होना कई राशियों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। दोनों ही ग्रहों के बीच मित्रता का भाव है। ऐसे में जानें किन राशियों को मिलेगा बंपर लाभ…

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुद्धि के दाता बुध 26 मार्च 2024 को सुबह 02 बजकर 39 मिनट पर मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश कर रहे हैं। जो 9 अप्रैल 2024 को पुन: मीन राशि में लौट आएंगे।

मेष राशि (Mesh Zodiac)

गुरु और बुध की युति लग्न भाव में हो रही है। ऐसे में इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता हासिल हो सकती है। निर्णय लेने की क्षमता पर काफी मजबूत होगी। इसके साथ ही आप कुछ ऐसे निर्णय लेंगे, जिससे भविष्य में आपको काफी लाभ मिल सकता है। भाई-बहन के साथ अच्छा समय बीतेगा और उनका पूरा सहयोग प्राप्त होगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सा सावधान रहने की जरूरत है। वैवाहिक जीवन और लव लाइफ की बात करें, तो इन दोनों की युति आपके जीवन में सकारात्मक प्रभाव डाल सकती है। भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, जिससे रुके हुए काम पूरे होंगे और धन-धान्य की बढ़ोतरी होगी।

कर्क राशि (Kark Zodiac)

गुरु और बुध की युति दशम भाव में हो रही है। ऐसे में इस राशि के जातकों को करियर में खूब सफलता हासिल हो सकती है। इसके साथ ही वरिष्ठ अधिकारी आपके काम से प्रसन्न हो सकते हैं। आपके काम और लगन को देखते हुए उन्हें पूरा विश्वास होगा। ऐसे में आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। इसके साथ ही सरकारी क्षेत्रों में काम करने वाले जातकों का मनचाही जगह पर ट्रांसफर हो सकता है। सहकर्मियों के साथ आपका रिश्ता अच्छा होगा। इसके साथ ही माता-पिता का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार में भी खूब वृद्धि होने के योग बन रहे हैं। आप अपनी प्रतिभा और कुशलता से हर किसी के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सकते हैं।

तुला राशि (Tula Zodiac)

तुला राशि के जातकों के लिए बुध और गुरु की युति लाभकारी सिद्ध हो सकती है। इस राशि के जातकों को विदेश जाने का मौका मिल सकता है। इसके साथ ही जिन जातकों का विदेश में बिजनेस हैं, तो उन्हें खूब लाभ मिल सकता है। कोई नया काम शुरू करना इस अवधि में लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इसके साथ ही परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। अविवाहितों को शादी का प्रस्ताव आ सकता है। वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहेगी। इसके साथ ही लव लाइफ भी अच्छी जाने वाली है। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।