Conjunction Of Budh And Guru: वैदिक ज्योतिष अनुसार बुध ग्रह 26 मार्च को मेष राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं, जहां पहले से ही देवगुरु बृहस्पति विराजमान हैं। ऐसे में मेष राशि में इन दोनों ग्रहों की युति बनने जा रही है। यह युति लगभग 15 दिन के लिए बनेगी। इसलिए इस युति का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनकी इस अवधि में किस्मत चमक सकती है। साथ ही धन- दौलत में अपार बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
आप लोगों के लिए गुरु और बुध की युति लाभकारी साबित हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से कर्म भाव पर बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में अच्छी सफलता मिल सकती है। साथ ही इस समय जीवन के सभी क्षेत्रों में बेहतरीन ऑफर मिलेंगे और परिवार व प्रियजनों की तरफ से समर्थन मिलेगा। साथ ही नौकरी पेशा जातकों को इस अवधि में नए अवसर प्राप्त होंगे। वहीं जो नौकरपेशा लोग हैं उनका प्रमोशन और मनचाही जगह ट्रांसफर हो सकता है। वहीं अगर आप व्यापारी हैं, तो आपको इस दौरान अच्छा धनलाभ हो सकता है।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
गुरु बृहस्पति और बुध का संंयोग सिंह राशि के जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह संयोग आपकी गोचर कुंडली के नवम भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। साथ ही इस समय आप किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। वहीं इस दौरान आप अच्छा धन प्राप्त करने की स्थिति में नजर आएंगे और आपके द्वारा किए जा रहे प्रयास पूरी तरह सफल भी होंगे। साथ ही आप इस समय देश- विदेश की यात्रा भी करेंगे। साथ ही छात्रों के लिए यह अवधि शुभ साबित होगी। वह इस समय किसी किसी परीक्षा में अच्छे नंबर लाएंगे।
मकर राशि (Makar Zodiac)
आप लोगों के लिए गुरु और बुध की युति लाभप्रद साबित हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी गोचर कुंडली के चतुर्थ भाव में बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपकी सुख- सुविधाओं में वृद्धि होगी। साथ ही इस समय आप कोई वाहन और प्रापर्टी खरीद सकते हैं। वहीं इस दौरान अच्छा खासा पैसा कमाने के साथ साथ धन संचय करने में आपको सफलता मिलेगी। वहीं इस समय आपको पैतृक संपत्ति का लाभ मिल सकता है। वहीं इस अवधि में आपको काम- कारोबार में अच्छी सफलता मिल सकती है।