Conjunction Of Budh And Guru: वैदिक ज्योतिष मुताबिक ग्रह एक निश्चित अवधि बाद अन्य ग्रहों के साथ योग का निर्माण करते हैं। जिसका व्यापक असर मानव जीवन और देश- दुनिया पर पड़ता है। आपको बता दें कि अभी गुरु ग्रह मेष राशि में संचरण कर रहे हैं और वहीं बुध ग्रह 26 मार्च को मेष राशि में प्रवेश करेंगे। जिससे मेष राशि में गुरु और बुध की युति का निर्माण होगा। ऐसे में इस युति का प्रभाव सभी राशियों के लोगों पर पड़ेगा। लेकिन 4 राशियां ऐसी हैं, जिन पर गुरु और बुध का विशेष आशीर्वाद मिलने जा रहा है। साथ ही इन लोगों को करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगों के लिए गुरु और बुध की युति लाभकारी साबित हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से सप्तम स्थान पर बनने जा रही है। इसलिए इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। साथ ही पार्टनरशिप में बिजनस का आरंभ करने वाले लोगों के लिए यह अच्छा समय है। आपके धन में इजाफा होगा और आप कुछ पैसा अपने भविष्य के लिए भी बचा पाएंगे। वहीं जो लोग अविवाहित हैं, उनको विवाह का प्रस्ताव आ सकता है। साथ ही इस अवधि में आपकी सोची हुई योजनाएं सफल होंगी।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
गुरु और बुध का संयोग मिथुन राशि के जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह संयोग आपकी राशि से आय स्थान पर बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही इस समय आपके धन के नए- नए सोर्स बनेंगे। साथ ही आपकी कारोबार से जुड़ी योजनाएं सफल होंगी। नौकरी जो लोग करते हैं उनका प्रमोशन हो सकता है। वहीं इस समय आपको संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। साथ ही शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में अच्छा धनलाभ हो सकता है।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए गुरु और बुध की युति लाभप्रद सिद्ध हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी गोचर कुंडली के नवम भाव पर बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। साथ ही जो कार्य रुके हुए थे, उसमें सफलता मिल सकती है। वहीं सामाजिक प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी और परिवार में सब कुछ अच्छा चलेगा। नौकरी में पदोन्नति और सम्मान मिलने के योग हैं। साथ ही आप इस दौरान किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। वहीं इस अवधि में आप देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं, तो शुभ रहेगी।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
गुरु और बुध का संयोग कर्क राशि के लोगों को शुभ फलदायी साबित हो सकता है। क्योंकि यह संयोग आपकी राशि से कर्म भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान व्यापारी लोगों को अच्छा धनलाभ हो सकता है। वहीं नौकरीपेशा लोग ऑफिस में कामकाज को लेकर आपके द्वारा जो भी निर्णय लेंगे उनमें आपको लाभ होगा और सराहना मिलेगी। साथ ही इस अवधि में व्यापारी कोई बड़ी व्यवसायिक डील फाइनल कर सकते हैं, जो भविष्य में लाभ देगी। वहीं इस अवधि में आपकी इच्छाओं की पूर्ति हो सकती है।