Conjunction Of Budh And Guru 2025: वैदिक ज्योतिष अनुसार गुरु ग्रह लगभग एक राशि से दूसरी राशि में 12 साल बाद संचरण करते हैं, आपको बता दें कि गुरु ग्रह ने मई में मिथुन राशि में प्रवेश कर लिया है और वह 6 जून को बुध के साथ युति बनाने जा रहे है। क्योंकि बुध ग्रह 6 जून को अपनी स्वराशि मिथुन में प्रवेश करने जा रहे हैं। ऐसे में इन दोनों ग्रहो की युति से कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है। साथ ही धन- दौलत में अपार बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आप लोगों के लिए गुरु और बुध की युति लाभकारी साबित हो सकती है। क्योंकि यह संयोग आपकी राशि से प्रथम स्थान पर बनने जा रहा है। इसलिए इस अवधि में आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। वहीं इस दौरान आपके परिवार के साथ संबंध अच्छे रहेंगे। साथ इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा। साथ ही आप इस दौरान काफी कुछ नया सीखेंगे जो आपके करियर में वृद्धि कराएगा। स्वास्थ्य की दृष्टि से भी यह समय राहत देने वाला रहेगा, पुराने रोगों में सुधार और मानसिक तनाव से मुक्ति मिल सकती है। वहीं इस दौरान आपको पार्टनरशिप के काम में लाभ मिल सकता है।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
गुरु और बुध का संयोग कन्या राशि के लोगों को सकारात्मक सिद्ध हो सकता है। क्योंंकि यह युति आपकी राशि से कर्म भाव पर बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में खास तरक्की मिल सकती है। साथ ही नौकरी में प्रमोशन या सैलरी वृद्धि संभव है। वहीं, व्यवसाय करने वालों को किसी बड़े प्रोजेक्ट या क्लाइंट से लाभ हो सकता है। वहीं इस दौरान आपके पिता के साथ संबंध अच्छे रहेंगे। साथ ही इस दौरान आपके पिता के साथ संबंध अच्छे रहेंगे।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के गुरु और बुध की युति फायदेमंद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से धन और वाणी स्थान पर बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपकी वाणी में प्रभाव बढ़ेगा, साथ ही आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। वहीं इस समय आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी हो जाएगी और अटका हुआ पैसा वापस मिल सकता है। परिवार में खुशियां आएंगी और नौकरी या बिजनेस में तरक्की के रास्ते खुलेंगे। साथ ही इस दौरान आपकै दैनिक इनकम में इजाफा देखने को मिलेगा।