मसाले हमारे किचन में बनने वाली सब्जी का जरूरी हिस्सा हैं। मसाले खाने के कई चिकित्सकीय फायदे बताए गए हैं। लेकिन आज हम आपको मसालों के ज्योतिषीय फायदे बताने जा रहे हैं। लौंग, तेजपत्ता, काला नमक और काली मिर्च को शनि प्रधान मसाले माना गया है। इन मसालों के बारे में कहा जाता है कि इनके सेवन से नकारात्मकता दूर होती है। माना जाता है कि इससे व्यक्ति के अंदर सकारात्मकता आती है। और वह अपने करियर में काफी तेजी से आगे बढ़ता है। कई लोग सुबह की चाय में लौंग और काली मिर्च का इस्तेमाल करते हैं। ज्योतिष के अनुसार ऐसा करने से कुंडली में शनि ग्रह की दशा मजबूत होती है। और उस व्यक्ति को शनि ग्रह के प्रकोप का सामना नहीं करना पड़ता।
तेजपत्ते पर शनि के साथ सूर्य का प्रभाव माना गया है। इसके सेवन से कुंडली में शनि और सूर्य की स्थिति मजबूत होने की बात कही गई है। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो लौंग का संबंध शनि और मंगल ग्रह से है। ऐसे में लौंग का सेवन करने से व्यक्ति पर शनि और मंगल का शुभ प्रभाव पड़ता है। दालचीनी और मेथी दाने का संबंध बुध और बृहस्पति ग्रह से बताया गया है। कहते हैं कि जो व्यक्ति इन मसालों का नियमीत रूप से सेवन करता है, उसकी कुंडली में बुध और बृहस्पति की दशा सदैव मजबूत बनी रहती है।
ऐसा कहा जाता है कि लौंग और काली मिर्च को सरसों के तेल में डालकर शनिवार के दिन दीपक जलाना चाहिए। मान्यता है कि इससे व्यक्ति की सेहत में सुधार आता है। ऐसा करने से घर का माहौल सकारात्मक बने रहने की बात भी कही गई है। एक अन्य उपाय में घर के तांबे के बर्तन में काली मिर्च रखने को कहा जाता है। मान्यता है कि इससे परिवार के सदस्यों पर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव नहीं पड़ता है। इस स्थिति में परिवार के सदस्यों के बीच विवाद नहीं होता और खुशियों भरा माहौल बना रहता है।
