Choti Diwali 2021 Wishes: छोटी दिवाली पर हनुमान जयंती भी मनाई जाती है। इसलिए इस दिन हनुमान जी की विशेष रूप से पूजा होती है। ऐसा कहा जाता है कि बजरंगबली जी की जन्म तिथि के बारे में कोई सुनिश्चित तिथि का उल्लेख नहीं है इसलिए हनुमान जयंती साल में दो बार मनाई जाती है। पहली हनुमान जयंती चैत्र मास की पूर्णिमा को तो दूसरी कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाती है। मान्यता है छोटी दिवाली पर भगवान हनुमान जी की विशेष अराधना करने से सारे संकट दूर हो जाते हैं। छोटी दिवाली पर नरक चतुर्दशी भी मनाई जाती है। इस दिन यम के नाम से दीपदान का भी विधान है।
छोटी दिवाली पूजा विधि:
इस दिन स्नान से पहले शरीर पर तिल का तेल लगाएं।
स्नान कर भगवान हनुमान जी की पूजा करें।
उनके समक्ष धूप, दीप जलाएं।
हनुमान जी को गुलाब की माला चढ़ाएं और सिंदूर लगाएं।
अंत में बजरंगबली की आरती उतारें और भोग लगाएं।
नरक चतुर्दशी 2021 मुहूर्त:
अभ्यंग स्नान मुहूर्त – 05:40 AM से 06:03 AM
नरक चतुर्दशी के दिन चन्द्रोदय का समय – 05:40 AM
चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ – नवम्बर 03, 2021 को 09:02 AM बजे
चतुर्दशी तिथि समाप्त – नवम्बर 04, 2021 को 06:03 AM बजे
सुख-समृद्धि के लिए भगवान हनुमान को ये चीजें जरूर चढ़ाएं:
-भगवान हनुमान की पूजा में सिंदूर जरूर शामिल करें। ऐसी मान्यता है ऐसा करने से व्यक्ति के समस्त दुख दूर हो जाते हैं।
-हनुमान जी की पूजा में बरगद के पेड़ के एक पत्ते को लें और उसे गंगाजल से धोकर भगवान हनुमान को अर्पित करें। मान्यता है ऐसा करने से धन में बढ़ोतरी होती है और व्यक्ति के आर्थिक संकट दूर हो जाते हैं।
-हनुमान जी को पान का बीड़ा भी जरूर चढ़ाना चाहिए। मान्यता है इससे रोजगार के नए रास्ते खुलते हैं।
-संभव हो तो हनुमान जी की पूजा लाल रंग के वस्त्र पहन कर करें। मान्यता है ऐसा करने से बजरंगबली की कृपा प्राप्त होती है।
-इस दिन हनुमान जी को बूंदी के लड्डू जरूर चढ़ाएं।
बजरंगबली को प्रसन्न करने के सरल उपाय:
-छोटी दिवाली के दिन सिंदूर और चमेली के तेल से एक कागज पर स्वास्तिक बनाएं। उस कागज को पूजा में शामिल करें। भगवान हनुमान की पूजा के बाद कागज को उठाकर तिजोरी या फिर जहां भी आप धन रखते हैं वहां रख दें। मान्यता है इस उपाय को करने से घर में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होगी।
-हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का दीपक जरूर जलाएं। कहते हैं ऐसा करने से जीवन में तरक्की के रास्ते खुलते हैं।
-छोटी दिवाली पर भगवान हनुमान के साथ भगवान राम की पूजा भी जरूर करें। इस दिन श्री राम रक्षा स्त्रोत का पाठ जरूर करें।
-धन प्राप्ति के लिए पीपल के 11 पत्ते लें। उन पत्तों पर श्री राम लिखें और उन्हें हनुमान जी को अर्पित कर दें। मान्यता है ऐसा करने से अचानक से धन की प्राप्ति होने लगेगी।
-नौकरी संबंधित कोई परेशानी हो तो इस दिन 1 पान के पत्ते पर बूंदी के दो लड्डू और एक लॉन्ग रखें और ये हनुमान जी को चढ़ा दें।
Choti Diwali 2021 Wishes: छोटी दिवाली के शुभकामना संदेश
अच्छे की बुरे पर विजय हो
हर जगह बस आप ही की जय हो
छोटी दिवाली धूम धाम से मनाये
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं
Happy Choti Diwali
पल-पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं रिश्ते,
और रिश्ते से बनता है कोई खास!!
आपको छोटी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
दीपावली का ये प्यारा त्योहार,
जीवन में लाए आपके खुशियां अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार!!
Happy Choti Diwali
दीपक के प्रकाश की तरह ही
आपके जीवन में चारो ओर रोशनी हो
बस यही कामना है हमारी
इस छोटी दिवाली पर
छोटी दीपावली की हार्दिक बधाई
पूजा से भरी थाली है
चारों ओर खुशहाली है
आओ मिलके मनाएं ये दिन
आज छोटी दिवाली है
आपके और आपके परिवार को ढेरों शुभकामनाएं
हैप्पी छोटी दिवाली
हनुमान जी के मंत्र:
-ॐ श्री हनुमते नम:
-ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्
-अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम् ।
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि ।।