Chaturmaas 2024: हिंदू पंचांग के अनुसार, देवशयनी एकादशी के साथ चातुर्मास का आरंभ हो जाएगा। इस दौरान भगवान विष्णु अगले चार माह के लिए योग निद्रा में चले जाएंगे। इसके साथ ही सृष्टि के संचार का कार्यभार भगवान शिव संभालेंगे। इसके साथ ही अगले चार माह के लिए हर तरह के शुभ और मांगलिक कामों पर रोक लग जाएगी। इस चार माह के दौरान की ग्रहों की स्थिति में बदलाव के साथ कई राजयोगों का निर्माण होगा। ऐसे में कुछ ऐसी राशियां है जो काफी लकी साबित हो सकती है। आइए जानते हैं अगले 4 माह किन राशियों के लिए होंगे अच्छे…
वैदिक पंचांग के अनुसार, आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि यानी 17 जुलाई से चातुर्मास आरंभ हो जाएगा, जिसका समापन कार्तिक मास की एकादशी तिथि यानी देवउठनी एकादशी 12 नवंबर 2024 के दिन होगा। चातुर्मास को चौमास भी कहा जाता है।
चातुर्मास में इन राशियों पर मेहरबान होंगे विष्णु जी (Lucky Zodiac Sign In Chaturmaas)
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
इस राशि के जातकों के ऊपर भगवान विष्णु के साथ-साथ भगवान शिव की विशेष कृपा होगी। इन चार महीनों के दौरान इन लोगों के जीवन में कई खुशियां आएगी। हर क्षेत्र में सफलता हासिल हो सकती है। इसके साथ ही जीवन को जीने का एक नया रास्ता निकलकर सामने आ सकता है। आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। इसके साथ ही आय के नए स्त्रोत खुलेंगे। करियर के क्षेत्र में खूब लाभ मिलने वाला है। सहकर्मियों के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारियों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा,जिससे आप हर क्षेत्र में सफलता हासिल हो सकती है। छात्रों के लिए भी ये समय काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को खूब लाभ मिल सकता है। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। इसके साथ ही संतान की ओर से भी कोई खुशखबरी मिल सकती है।
कुंभ राशि (Kumbha Zodiac)
इस राशि के जातकों के ऊपर भी भगवान विष्णु, शिव जी के साथ-साथ शनिदेव की विशेष कृपा होगी। ऐसे में इस राशि के जातकों को पहले किए गए निवेश में अब अच्छा रिटर्न मिलेगा। लंबे समय से नौकरी में चली आ रही समस्याएं अब समाप्त हो सकती है। इसके साथ ही नई नौकरी मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं। लंबे समय से चली आ रही समस्याएं अब समाप्त होगी। मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी। इसके साथ ही परिवारिक समस्याएं भी अब हल हो सकती है। बिजनेस में खूब लाभ मिलने वाला है। आय के नए स्त्रोत खुलेंगे, जिससे खूब धन कमाने में कामयाब हो सकते हैं।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
अगले चार माह कन्या राशि के जातकों के भी अच्छे जाने वाले हैं। लंबे समय से रुके काम पूरे हो सकते हैं। इसके साथ ही परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। भगवान विष्णु और शिव जी की कृपा से हर क्षेत्र में सफलता के साथ धन लाभ हो सकता है। भाग्य का पूरा साथ मिलेगा,जिससे आप खूब मुनाफा कमा पाएंगे। नई नौकरी ढूंढ रहे जातकों को कई अवसर मिल सकते हैं। आय के नए स्त्रोत खुलेंगे, जिससे आर्थिक स्थिति अच्छी होगी और बचत करने में भी कामयाब होंगे।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।