Chaturgrahi Yoga In Meen: ज्योतिष शास्त्र मुताबिक ग्रह एक निश्चित अंतराल अन्य ग्रहों के साथ युति बनाकर चतुर्ग्रही योग बनाते हैं। जिसका असर मानव जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है आपको बता दें कि मार्च के के महीने में चतुर्ग्रही योग का निर्माण होने जा रहा है। यह योग शुक्र, बुध, शनि और सूर्य देव की युति से बनेगा। जिससे कुछ राशियों के धन, संपत्ति, उन्नति और सफलता के मार्ग खुलेंगे। साथ ही इन लोगों को नौकरी में प्रमोशन और इंक्रीमेंट के भी योग बनेंगे। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
चतुर्ग्रही योग आप लोगों के लिए लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी गोचर कुंडली से नवम स्थान पर बनेगा। इसलिए इस दौरान आपको करियर और कारोबार को आगे बढ़ाने के मौके भी मिलेंगे। साथ ही आपकी धार्मिक और सामाजिक कार्यों में अधिक रुचि बढ़ने वाली है। वहीं इस दौरान आप काम- कारोबार के संबंध से देश- विदेश की यात्रा भी कर सकते हैं। वहीं इस अवधि में निवेश के माध्यम से धन लाभ होने की संभावना है। पुराने अटके हुए काम पूरे होंगे, जिससे आर्थिक लाभ होगा।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
चतुर्ग्रही योग का बनना आप लोगों के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी गोचर कुंडली से चतुर्थ स्थान पर बनेगा। इसलिए इस दौरान आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही आप कोई वाहन या प्रापर्टी इस दौरान खरीद सकते हैं।वहीं जो लोग रियल स्टेट, प्रापर्टी, मेडिकल और खान-पान से जुड़ा व्यावसाय करते हैं, वो आपके लिए लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। साथ ही इस समय आपके माता के साथ संबंध मजबूत रहेंगे। वही चतुर्ग्रही योग की दृष्टि आपकी राशि से कर्म भाव पर पड़ रही है। इसलिए कार्यस्थल पर आपकी मेहनत और प्रतिभा को सराहा जाएगा। प्रमोशन और नई जिम्मेदारियों के योग हैं।
मीन राशि (Meen Zodiac)
चतुर्ग्रही योग बनने से मीन राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि यह योग आपकी राशि से लग्न भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आप समाज में अधिक लोकप्रिय होंगे। साथ ही आपको मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। वहीं आपकी रचनात्मकता और निर्णय लेने की क्षमता कार्यक्षेत्र में सफलता दिलाएगी। उच्च अधिकारियों के साथ अच्छे संबंध बनने से पदोन्नति के योग हैं। नए प्रोजेक्ट्स शुरू करने का सही समय है, जिनमें सफलता निश्चित है। साथ ही इस दौरान शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। साथ ही अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।