Chaturgrahi Yog In Taurus: ज्योतिष शास्त्र मुताबिक ग्रह एक निश्चित अंतराल राशि परिवर्तन करके त्रिग्रही और चतुर्ग्रही योग का निर्माण करते हैं, जिसका असर मानव जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि 31 मई को ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह वृष राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं, जहां पहले से ही सूर्य, शुक्र और गुरु ग्रह स्थित हैं। ऐसे में इन ग्रहों की युति से चतुर्ग्रही योग बनेगा। जिससे कुछ राशियों की किस्मत पलट सकती है। साथ ही इन राशियों की धन- दौलत में अपार बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए चतुर्ग्रही योग का बनना लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से लग्न भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। साथ ही आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। साथ ही नौकरीपेशा जातकों को इस अवधि में कोई बड़ी सफलता मिलेगी। साथ ही आपको इस दौरान कई सारे शानदार मौके भी मिलने वाले हैं। साथ ही जो शादीशुदा लोग हैं, उनका वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। वहीं इस समय अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
चतुर्ग्रही योग का बनना कर्क राशि के जातकों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी गोचर कुंडली के इनकम भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपकी इनकम में बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही आय के नए स्त्रोत बन सकते हैं। वहीं इस दौरान नौकरीपेशा जातकों का प्रमोशन होने के योग हैं। आपको कार्यक्षेत्र में कोई बड़ा पद मिल सकता है। साथ ही जो व्यापारी वर्ग है, उनको इस समय अच्छा धनलाभ हो सकात है। वहीं निवेश से भी लाभ के योग हैं। वहीं जो लोग शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में निवेश करना चाहते हैं तो उनके लिए समय लाभकारी है।
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए चतुर्ग्रही योग का बनना अनुकूल साबित हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से धन और वाणी भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको समय- समय पर आकस्मिक धन की प्राप्ति होगी। साथ ही आपको समाज में खूब मान सम्मान प्राप्त होगा। वहीं इस समय आपको अटके हुए धन की प्राप्ति होगी। वहीं आपकी सोची हुई योजनाएं सफल होंगी। साथ ही वित्तीय स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा। जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। वहीं इस समय आपकी वाणी में सुधार आएगा। जिससे लोग इंप्रेस होंगे।