Chaturgrahi Yog In Makar: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह एक निश्चित अवधि पर गोचर करके शुभ और अशुभ संयोग का निर्माण करते हैं। जिसका असर मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि मकर राशि में चतुर्ग्रही योग बनेगा। क्योंकि मकर राशि में अभी सूर्य, बुध और मंगल संचरण कर रहे हैं। वहीं 12 फरवरी को वैभव और धन के दाता शुक्र ग्रह मकर राशि में प्रवेश करेंगे। जिससे मकर में चतुर्ग्रही योग का निर्माण होगा। इस योग के प्रभाव से कुछ राशियों की किस्मत पलट सकती है। साथ ही करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
आप लोगों के लिए चतुर्ग्रही योग लाभदायक साबित हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से धन और वाणी भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धनलाभ के योग बन रहे हैं। साथ ही करियर के लिहाज से बात करें तो आपको कार्यक्षेत्र से संबंधित मामलों में संतुष्टि प्राप्त होगी। वहीं इस समय आपकी वाणी में प्रभाव देखने को मिलेगा। जिससे लोग इंप्रेस होंगे। वहीं इस समय आपको फंसा हुआ धन प्राप्त होगा। साथ ही इस दौरान आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। साथ ही आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा।
तुला राशि (Tula Zodiac)
चतुर्ग्रही योग का बनना तुला राशि के जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी गोचर कुंडली के चतुर्थ भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आफको भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी। साथ ही नौकरीपेशा लोगों को इस अवधि में कई अच्छे अवसर मिलने वाले हैं। आपको करियर में वो सभी सफलता मिलेंगी जिसका इंतजार आप काफी समय से कर रहे थे। क्योंकि इस योग की दृष्टि आपके कर्म स्थान पर पड़ रही है। वहीं इस दौरान आप कोई वाहन और प्रापर्टी भी खरीद सकते हैं।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए चतुर्ग्रही योग लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से नवम भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपका भाग्य चमक सकता है। साथ ही आप किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। वहीं आप नौकरी के सिलसिले में किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। साथ ही जो कार्य आपके लंबे समय से रुके हुए थे वो बनेंगे। वहीं व्यक्तिगत मोर्चे की बात करें तो आपके अपने पार्टनर के साथ रिश्ते काफी अच्छे होंगे। आपको कई खुशी के पल मिलेंगे। साथ ही छात्रों के लिए यह समय शानदार साबित हो सकता है। किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती है।