Chaturgrahi Yog 2026: वैदिक ज्योतिष के मुताबिक फरवरी के महीने में कई ग्रह गोचर करके शुभ और अद्भुत संयोग बनाने जा रहे हैं। जिसका व्यापक असर मानव जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलेगा। ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार कुंभ राशि में सूर्य, बुध, मंगल और शुक्र एक साथ स्थित होंगे, जिससे यह शक्तिशाली चतुर्ग्रही संयोग बनेगा। जिससे कुछ राशियों की चमक सकती है। साथ ही इन राशियों को नई नौकरी के साथ आय़ में वृद्धि के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियांं कौन सी हैं…
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
चतुर्ग्रही योग बनने से कुंभ राशि के लोगों को लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी गोचर कुंडली से लग्न स्थान पर बनेगा। इसलिए इस दौरान आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। साथ ही कार्यशैली सुधरेगी। वहीं आपको मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। आपकी रचनात्मकता और बुद्धिमत्ता के कारण कार्यक्षेत्र में प्रशंसा प्राप्त होगी। वहीं इस समय आपको नई चीजें सीखने का मौका मिलेगा। पिता तुल्य व्यक्ति के साथ आपके संबंध बेहतर होंगे। परिवार के साथ यात्रा पर जाने की योजना बन सकती है। साथ ही शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। वही अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आप लोगों के लिए चतुर्ग्रही योग का बनना सकारात्मक साबित हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से नवम भाव पर बनेगा। इसलिए इस समय आपका भाग्योद होगा। साथ ही आप इस अवधि में धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। वहीं आप काम- कारोबार से संबंध की यात्रा कर सकते हैं। वहीं इस समय आपको जोखिम भरे निवेश से बचकर रहना होगा। यह अवधि छोटे निवेशों के लिए अनुकूल रहेगी। इससे अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है। साथ ही इस समय आपकी सोची हुई योजनाएं सफल होंगी। साथ ही इस दौरान प्रतियोगी परीक्षा में आपको सफलता मिल सकती है।
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
आप लोगों के लिए चतुर्ग्रही योग अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से चतुर्थ भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही आप कोई वाहन या प्रापर्टी खरीद सकते हैं। वहीं . जो लोग रियल स्टेट से जुड़े हुए है उन लोगों को लाभ होगा। साथ ही इस दौरान आपको भाग्य का साथ मिलेगा और अटके हुए काम पूरे होंगे। वहीं इस समय आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और आपका जीवन सुखमय होगा। साथ ही आपके माता और ससुरालीजनों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे।
