Chaturgrahi Yog In Leo: ज्योतिष शास्त्र मुताबिक ग्रह एक निश्चित अंतराल पर गोचर करके त्रिग्रही और चतुर्ग्रही योग का निर्माण करते हैं। जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि अगस्त में बुध और सूर्य सिंह राशि में स्थित रहेंगे। वहीं इसके बाद चंद्रमा और शुक्र भी सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। जिससे सिंह राशि में चतुर्ग्रही योग बनेगा। वहीं इस योग का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनकी इस समय किस्मत चमक सकती है। साथ ही इस लोगों की धन- दौलत में बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए चतुर्ग्रही योग लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से लग्न भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। साथ ही आपकी सोची हुई योजनाएं सफल होंगी। वहीं लोकप्रियता में भी वृद्धि देखने को मिलेगी। करियर के लिहाज से भी सूर्य और शुक्र आपके लिए लाभकारी साबित होंगे। साथ ही इस दौरान साथ ही आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। लोग आपकी सलाह लेना पसंद करेंगे। वहीं शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। साथ ही जीवनसाथी का आपको पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा।
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
चतुर्ग्रही योग बनने से आप लोगों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि यह योग आपकी गोचर कुंडली के कर्म भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में खास तरक्की देखने को मिल सकती है। साथ ही आपकी निर्णय लेने की क्षमता भी काफी अच्छी रहेगी जिसका लाभ आपको अपने करियर में देखने को मिलेगी। वहीं नौकरपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है। साथ ही इस दौरान व्यापारियों को कारोबार में अच्छा लाभ हो सकता है। वहीं व्यापार का विस्तार हो सकता है। वहीं जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उनको नौकरी मिल सकती है।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
आप लोगों के लिए चतुर्ग्रही योग का बनना शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से धन और वाणी भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धनलाभ के योग बनेंगे। साथ ही यह अवधि आपके लिए धन संपत्ति लाभ दिलाने वाली साबित होगी। आप इस दौरान नई घर या वाहन आदि खरीद सकते हैं। वहीं इस समय आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। साथ ही इस समय आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। वहीं इस समय आपकी कार्य करने की शैली में निखार आएगा। वहीं इस समय नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है।
