चंद्रग्रहण को ज्योतिष शास्त्र में बेहद खास महत्व प्रदान किया गया है। साल 2019 में कुल मिलाकर दो यह चंद्र लगने वाले हैं। जिसमें से पहला चंद्रग्रहण 21 जनवरी, सोमवार को लगेगा। 21 जुलाई 2019 को लगने वाला चंद्रग्रहण पूर्ण चंद्रग्रहण होगा। यह चंद्रग्रहण भारतीय समय के अनुसार 09:03:54 से शुरू होगा और 12:20:39 तक बजे तक रहेगा। ज्योतिष के जानकारों की मानें तो यह चंद्रग्रहण कर्क राशि और पुष्य नक्षत्र पर लगेगा। ग्रहण काल में कुछ सावधानियां बरतने की सलाह दी जाती है। चलिए जानते हैं कि चंद्रग्रहण के दौरान किन सावधानियों को बरतनी चाहिए।

ज्योतिष के जानकारों का कहना है कि ग्रहण के समय अधिक सावधानी बरतने की जरूरत पड़ती है। विशेष तौर पर गर्भवती महिलाओं को इस समय बाहर निकलने की मनाही होती है। वहीं बुजुर्गो, बच्चों और किसी बीमार व्यक्तियों को ग्रहण से पहले या बाद में ही भोजन करने की सलाह दी जाती है। यह चंद्र शुरू होने से पहले और बाद में स्नान करना चाहिए।

Chandra Grahan 2019 Sutak Time India

ग्रहण के दौरान पृथ्वी पर नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इसलिए इस समय में ईश्वर का स्मरण और ‘ॐ नमः शिवाय’ का जाप करना उत्तम माना गया है। साथ ही घर में मौजूद पानी और दूध में तुलसी का पत्ता डालना चाहिए। इसके अलावा बने हुए भोज्य पदार्थों में भी तुलसी का पत्ता रखना चाहिए। धर्म शास्त्र के जानकारों का कहना है कि चंद्रग्रहण की अवधि में भोजन नहीं करना चाहिए। इसके अतिरिक्त अंधेरे में सुई का प्रयोग करने से भी बचना चाहिए। नंगी आंखों से ग्रहण बिल्कुल ना देखें। क्योंकि इससे आंखों पर प्रभाव पड़ सकता हैं। ग्रहण के दौरान सब्जियों को भी न काटें और सोने से परहेज करें।