Chanakya Niti In Hindi: आचार्य चाणक्य ने कई वर्षों पहले जब राजा महाराजाओं का दौर हुआ करता था कई तरह की नीतियां लिखी थीं। जो आज के समय में भी उतनी ही कारगर साबित होती हैं जितनी पहले हुआ करती थीं। इनकी ये नीतियां संस्कृत में थीं जिनका हिंदी अनुवाद किया गया। चाणक्य नीति में मुख्य तौर पर वो बातें बताई गईं हैं जिससे मानव समाज का कल्याण हो सके। जानिए सफलता पाने के लिए चाणक्य की नीतियां क्या कहती हैं…
– चाणक्य नीति ग्रंथ के छठे अध्याय के 16वें श्लोक में कहा गया है कि जिस प्रकार शेर एकाग्रता के साथ झपट्टा मारकर पूरी ताकत के साथ शिकार करता है और उसकी सफलता निश्चित होती है। ठीक उसी तरह हमें अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए ध्यान केंद्रित कर पूरी मेहनत के साथ जीत के लिए प्रयत्न करना चाहिए। चाहे कोई भी काम हो उसमें अपनी पूरी ताकत लगा देंगे तो सफलता मिलना निश्चित है।
– चाणक्य अनुसार इस संसार में विद्वान की ही प्रशंसा होती है। तात्पर्य जो व्यक्ति पढ़ा लिखा है उसे हर जगह सम्मान मिलेगा। इसलिए अच्छी विद्या अर्जित करनी चाहिए। साथ ही चाणक्य ने ये भी कहा है कि व्यक्ति को बुरे समय के लिए अपने पैसे बचाकर रखने चाहिए। जिससे जीवन में सफलता प्राप्त करने में किसी तरह की बाधा उत्पन्न न हो। बुरे समय में धन ही काम आता है।
– जीवन में सफल होना है तो हमेशा सतर्क रहें। जहां भी काम करें वहां अपनी आंख और कान खुले रखें। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि व्यक्ति को वही काम हाथ मे लेना चाहिए। जिसे कर पाने में वह समर्थ हो। जरूरत से ज्यादा काम लेंगे तो असफलता मिलने के ज्यादा चांस रहेंगे।
– चाणक्य का कहना है कि जीवन में सफलता पाना चाहते हैं तो अपने रहस्य किसी को न बताएं। क्योंकि लोग इसका फायदा उठा सकते हैं या आपको भटका सकते हैं। इसलिए सफल होने के लिए अपने राज किसी से न कहें।
– चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को हमेशा यह पता होना चाहिए कि अभी कैसा वक्त चल रहा है और समय के हिसाब से ही कोई भी निर्णय लेना चाहिए। हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि अगर वक्त अच्छा चल रहा है तो कुछ नया काम करते रहें, लेकिन जब बुरा वक्त चले तो धैर्य रखें।
