Chanakya Niti In Hindi: बहुत से जातक सरकारी नौकरी की परीक्षा (Government Job Exam) की तैयारी कर रहे होंगे। कुछ को तैयारी किये अभी ज्यादा समय नहीं हुआ होगा तो कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो बहुत पहले से इसमें जुटे होंगे। लेकिन किसी भी काम में सफलता पाने के लिए कुछ रणनीति बनाने की जरूरत होती है। कुछ ऐसी बातें होती हैं जिन पर बिना ध्यान दिये सफलता पाना काफी मुश्किल हो जाता है। चाणक्य ने अपनी चाणक्य नीति पुस्तक में सफलता के सूत्रों के बारे में बताया है जिसके माध्यम से आप अपना लक्ष्य हासिल कर सकते हैं…

– चाणक्य कहते हैं कि दूसरों की गलतियों से सीखने की कोशिश करें। अगर आप खुद पर प्रयोग करके सीखेंगे तो पूरी उम्र ही कम पड़ जायेगी। ये बात सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को भी ध्यान में रखनी चाहिए।

– कभी भी भविष्य के बारे में सोचकर न घबराएं और ना ही बीते कल को लेकर पछताएं। विवेकमान व्यक्ति हमेशा वर्तमान में जीते हैं।

– कोई भी काम शुरू करने से पहले अपने आप से तीन प्रश्न जरूर पूछें – मैं ये काम क्यों कर रहा हूं या कर रही हूं, इसके परिणाम क्या होंगे और क्या मुझे सफलता मिल पायेगी? जब इन तीनों सवालों का जवाब सही से मिल जाए तभी आगे बढ़ें।

– चाणक्य अनुसार भय को नजदीक न आने दो। अगर यह नजदीक आए तो इस पर हमला कर दो यानी भय से भागो मत बल्कि इसका सामना करो। ऐसे ही जो लोग सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैया कर रहे हैं उन्हें मुश्किल से मुश्किल सवालों से घबराना नहीं चाहिए।

– व्यक्ति को अपने हालात बदलने का प्रयास करते रहना चाहिए, यही आदत व्यक्ति आपको औरों से अलग बनाती है। इसी तरह अगर एक बार सफलता न भी मिल पाए तब भी हार न मानें और भरपूर कोशिश के साथ फिर से एग्जाम की तैयी करें।

– व्यक्ति को इस बात का भी ज्ञान होना चाहिए कि वो जो काम कर रहा है उसे कर पाने में वह कितना सक्षम है।

– आचार्य चाणक्य ने कहा है कि छात्रों को हमेशा कामवासना से दूर रहना चाहिए। अगर वे अनैतिक चीजों के बारे में सोचते रहेंगे तो विद्या ठीक से प्राप्त नहीं कर सकेंगे। उनका मन पढ़ाई करने में लगेगा ही नहीं।