Chanakya Niti: पति-पत्नी का रिश्ता प्यार, भरोसे और समझदारी पर टिका होता है। लेकिन कई बार अनजाने में पति कुछ ऐसी बातें दूसरों से कह देते हैं, जिससे रिश्ते में दूरियां आ सकती हैं। आचार्य चाणक्य का मानना था कि कुछ बातें सिर्फ पति-पत्नी के बीच ही रहनी चाहिए। अगर पति इन बातों को गुप्त रखें, तो रिश्ते में मिठास बनी रहती है और पति-पत्नी का सम्मान भी बरकरार रहता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि पत्नी की वो कौन-सी बातें हैं, जिनके बारे में दूसरों से बात करने से बचना चाहिए।

पत्नी का प्यार किसी से डिस्कस न करें

अगर आपकी पत्नी आपसे बहुत प्यार करती हैं, तो इसे दूसरों से शेयर करने की जरूरत नहीं है। आचार्य चाणक्य कहते हैं कि इससे कुछ लोगों को जलन हो सकती है और कई बार लोग रिश्ते में गलतफहमियां पैदा करने की कोशिश भी कर सकते हैं। खुशहाल शादीशुदा जिंदगी को प्राइवेट रखना ही बेहतर होता है।

पत्नी के मायके की बातें गुप्त रखें

हर परिवार में कुछ न कुछ निजी बातें होती हैं। अगर पत्नी ने अपने मायके की कोई बात आपसे शेयर की है, तो इसे दूसरों को बताने से बचें। इससे न सिर्फ पत्नी को बुरा लग सकता है बल्कि आपका सम्मान भी कम हो सकता है। शादी के बाद पति-पत्नी दोनों को एक-दूसरे के परिवार का सम्मान करना चाहिए।

पत्नी की बुरी आदतें दूसरों को न बताएं

अगर आपकी पत्नी में कोई बुरी आदत है, जैसे कि ज्यादा गुस्सा करना, ज्यादा खर्च करना या बार-बार किसी की शिकायत करना, तो इसे किसी और के सामने जाहिर न करें। आचार्य चाणक्य के अनुसार, हर इंसान में कुछ कमियां होती हैं, लेकिन इन्हें बाहर बताने से रिश्ता कमजोर हो सकता है। बेहतर होगा कि आपसी बातचीत से इन आदतों को सुधारने की कोशिश करें।

पत्नी की सेहत से जुड़ी बातें न बताएं

अगर पत्नी की सेहत ठीक नहीं रहती या कोई शारीरिक कमजोरी है, तो इसे किसी और को बताने की जरूरत नहीं है। ऐसा करने से पत्नी को बुरा लग सकता है और कुछ लोग इसका गलत फायदा भी उठा सकते हैं। शादीशुदा जिंदगी में पति-पत्नी को एक-दूसरे का सहारा बनना चाहिए, न कि एक-दूसरे की कमजोरियां सबके सामने लाना चाहिए।

पत्नी का अतीत

हर इंसान का एक बीता हुआ कल होता है। अगर शादी से पहले पत्नी के जीवन में कोई और था या उसकी कोई पुरानी बातें हैं, तो इसे किसी और से डिस्कस करना सही नहीं है। इससे न सिर्फ पत्नी को तकलीफ हो सकती है, बल्कि रिश्ते में दरार भी आ सकती है। इसलिए अतीत को भूलकर आगे बढ़ना ही समझदारी होती है।

मेष वार्षिक राशिफल 2025वृषभ वार्षिक राशिफल 2025
मिथुन राशिफल 2025कर्क राशिफल 2025
सिंह राशिफल 2025कन्या राशिफल 2025
तुला राशिफल 2025वृश्चिक राशिफल 2025
धनु राशिफल 2025मकर राशिफल 2025
कुंभ राशिफल 2025मीन राशिफल 2025

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए करें क्लिक