Chanakya Niti For Business : चाणक्य नीति में आचार्य चाणक्य जीवन के तमाम पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हैं और तमाम समस्याओं-संशय का निदान भी करते हैं। माना जाता है कि चाणक्य राजनीतिक, सामाजिक और दार्शनिक मूल्यों को गहराई से जानते थे। साथ ही आर्थिक मुद्दों पर उनकी गहरी समझ थी। कहते हैं कि चाणक्य किसी भी कार्य को करने के धार्मिक पहलू से लेकर सामाजिक पहलू तक को गहराई से समझते और जानते थे। इसलिए ही उनको फॉलो करने वाले लोग किसी भी काम को करने से पहले उस विषय पर आचार्य चाणक्य के विचार जानना चाहते हैं।

पक्षियों को दाना डालने से होता है फायदा- माना जाता है कि बेजुबान पक्षियों को दाना डालने से बिजनेस में फायदा होता है। साथ ही यह भी माना जाता है कि पक्षियों को सात प्रकार का अनाज डालने से व्यवसाय में और जल्दी बढ़ोतरी होती है। कहते हैं कि जो व्यक्ति नियमित तौर पर पक्षियों के लिए दाना डालता है उसका व्यापार फलने-फूलने लगता है। व्यापार में वृद्धि करने के लिए यह बहुत अच्छा उपाय है।

पीपल के पत्ते से बढ़ेगा बिजनेस- माना जाता है कि पीपल का पत्ता कामना पूर्ति करवाने में सक्षम है। एक पीपल के पत्ते पर लाल रंग से यह लिखें कि आपको बिजनेस में फायदा हो। फिर इस पत्ते को बांधकर साफ बहते जल या नदी में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से बहुत जल्द बिजनेस में तरक्की होती है। यह उपाय बहुत प्रभावशाली है।

कुष्ठ रोगियों की सहायता से बढ़ता है व्यापार- कुष्ठ रोगियों को अपना कार्य करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यह माना जाता है कि जो व्यक्ति कुष्ठ रोगियों की सेवा करता है, ईश्वरीय कृपा से उसके बिजनेस में वृद्धि के योग बनते हैं। लेकिन ध्यान रहे यह उपाय लालच से नहीं बल्कि सेवा की भावना से किया जाना चाहिए।

बंदरों को गुड़-चना खिलाने से मिलेगा लाभ- कहते हैं कि बंदरों की सेवा करने से आर्थिक लाभ होने के योग बनते हैं। बताया जाता है कि जो व्यक्ति बंदरों की सेवा करता है और उन्हें गुड़ चना खिलाता है ऐसे व्यक्ति के बिजनेस में बढ़ोतरी के योग बनते हैं। इस उपाय को करने के बाद व्यक्ति दिन प्रतिदिन अपने व्यवसाय में तरक्की करता चला जाता है।