Chaitra Navratri 2025: हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व है। पंचांग के अनुसार, हर साल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से इसकी शुरुआत होती है। इस साल चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू हो रही है और इसका समापन 06 अप्रैल 2025 को होगा। बता दें कि इसी दिन से हिंदू नववर्ष की भी शुरुआत होगी। नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की विधिपूर्वक पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दौरान मां दुर्गा की पूजा करने से जातक की हर मनोकामना पूरी होती है और जीवन के सभी संकटों से मुक्ति मिलती है। वहीं, ज्योतिष शास्त्र की मानें तो इस बार नवरात्रि से ठीक एक दिन पहले शनि देव कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में इस बदलाव से कुछ राशियों के लिए यह समय बेहद शुभ रहने वाला है। तो चलिए जानते हैं कि वे कौन-सी राशियां हैं, जिन पर इस नवरात्रि मां दुर्गा की खास कृपा बरसेगी।
कर्क राशि (Kark Rashi)
ज्योतिष के अनुसार, कर्क राशि वाले जातकों के लिए यह नवरात्रि बहुत शुभ रहेगी। इस दौरान नया घर या वाहन खरीदने का सपना पूरा हो सकता है। करियर में नई दिशा मिलेगी और सफलता के मौके बढ़ेंगे। मानसिक परेशानियों से राहत मिल सकती है। परिवार में भी खुशहाली आएगी। रिश्तों में आई दूरियां खत्म हो सकती हैं। आप किसी पुराने दोस्त या रिश्तेदार से सुलह हो सकता है। कुल मिलाकर, यह समय आपके लिए बेहद शुभ और सकारात्मक बदलाव लाने वाला होगा।
कन्या राशि (Kanya Rashi)
कन्या राशि वाले जातकों के लिए भी चैत्र नवरात्रि खुशियां लेकर आने वाला है। इस दौरान इस राशि के जातकों को आर्थिक लाभ होने की पूरी संभावना है। अगर आपने कोई निवेश किया है, तो उससे अच्छा मुनाफा मिल सकता है। समाज में आपकी इज्जत और पहचान बढ़ेगी। परिवार में कोई खुशखबरी भी सुनने को मिल सकती है। इस दौरान आप भौतिक सुखों पर पैसे खर्च कर सकते हैं। कोई बड़ी धनराशि भी आपके हाथ लग सकती है।
तुला राशि (Tula Rashi)
अगर आप पैसों की तंगी से जूझ रहे थे, तो नवरात्रि के बाद यह समस्या खत्म हो सकती है। नए स्रोतों से धन लाभ होगा। नौकरी करने वालों को प्रमोशन मिलने के योग हैं। घर में शुभ कार्य हो सकता है, जिससे परिवार में खुशियां आएंगी। मां दुर्गा की कृपा से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा, जिससे हर काम में सफलता मिलेगी। पुरानी मानसिक परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है। आप खुद को ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे।
मकर राशि (Makar Rashi)
मकर राशि वाले जातकों को इस नवरात्रि करियर में बड़ी सफलता मिलने के योग हैं। जो लोग नौकरी या बिजनेस को लेकर परेशान थे, उन्हें अब राहत मिल सकती है। आपके करीबी लोग मददगार साबित होंगे। नए अवसर भी मिल सकते हैं। यात्राओं से लाभ मिलने की संभावना है। शादीशुदा लोगों के लिए यह समय खास खुशियां लेकर आ सकता है। जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें मनचाही जॉब मिलने के संकेत हैं। आप धार्मिक आयोजनों में भी हिस्सा ले सकते हैं।
धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए करें क्लिक
यह भी पढ़ें…
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।