Chaitra Navratri 2025: पंचांग के अनुसार, इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च से हो रही है। नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा करने का महत्व होता है। इस दौरान भक्त मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा-अर्चना करेंगे और व्रत रखेंगे। मां दुर्गा की पूजा में कई चीजों को अर्पित करना शुभ होता है तो वहीं पूजन में देवी के प्रिय फूल भी चढ़ाए जाते हैं। बता दें कि किसी भी पूजा में फूल चढ़ाने का खास महत्व होता है। खासकर जब बात मां दुर्गा की पूजा की हो, तो उन्हें सही फूल अर्पित करना बेहद जरूरी होता है। मान्यता है कि इससे देवी अति प्रसन्न होती हैं। लेकिन ज्योतिष की मानें तो कुछ फूल ऐसे भी हैं, जिन्हें गलती से भी माता रानी को नहीं चढ़ाना चाहिए। ऐसे में आइए जानते हैं इन वर्जित फूलों के बारे में…

मां दुर्गा की पूजा में इन फूलों को नहीं चढ़ाए

फूल भक्ति और श्रद्धा का प्रतीक होते हैं, लेकिन अगर गलत फूल चढ़ा दिए जाएं, तो इसका असर उल्टा भी हो सकता है। ज्योतिष की मानें तो मां दुर्गा को मदार, आक, हरसिंगार, कनेर, धतूरा, तुलसी, बेल और तगर के फूल नहीं चढ़ाने चाहिए। मान्यता है कि ये फूल माता को पसंद नहीं हैं और इन्हें चढ़ाने से घर में नकारात्मकता और आर्थिक परेशानी आ सकती है। इसलिए इन्हें बिल्कुल भी देवी को नहीं चढ़ाने चाहिए।

मां दुर्गा को फूल चढ़ाते समय न करें ये गलतियां

माता रानी को फूल चढ़ाते वक्त कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। जो फूल गंदे या अपवित्र स्थान पर उगे हों और जिन फूलों की पंखुड़ियां बिखरी हुई होती हों, तो ऐसे फूल देवी को नहीं चढ़ाने चाहिए। इसके अलावा तेज गंध वाले फूल भी माता को पसंद नहीं होते हैं, इसलिए ऐसे फूल भी न चढ़ाएं। जमीन पर गिरे हुए फूल उठाकर माता को चढ़ाना भी अच्छा नहीं माना जाता है। कमल और चंपा के अलावा किसी भी फूल की कली मां को नहीं चढ़ानी चाहिए।

मां दुर्गा के प्रिय फूल

मां दुर्गा को कई फूल प्रिय हैं, जैसे कमल, चंपा, चमेली, गुलाब, मोगरा, गेंदा और जूही। लेकिन देवी की सबसे प्रिय फूल गुड़हल का लाल फूल है। यह फूल माता को बहुत जल्दी प्रसन्न करता है और उनकी विशेष कृपा पाने के लिए इसे पूजा में जरूर शामिल करना चाहिए। खासतौर पर बंगाल की दुर्गा पूजा में गुड़हल के फूलों का बहुत महत्व है।

मेष वार्षिक राशिफल 2025वृषभ वार्षिक राशिफल 2025
मिथुन राशिफल 2025कर्क राशिफल 2025
सिंह राशिफल 2025कन्या राशिफल 2025
तुला राशिफल 2025वृश्चिक राशिफल 2025
धनु राशिफल 2025मकर राशिफल 2025
कुंभ राशिफल 2025मीन राशिफल 2025

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए करें क्लिक