Chaitra Navratri 2025: हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व होता है। नवरात्रि के नौ दिन पूरा भारत भक्ति में डूबा रहता है। इस दौरान मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है और कुछ भक्त देवी को प्रसन्न करने के लिए व्रत भी रखते हैं। ऐसा माना जाता है कि इस दौरान माता रानी धरती पर आती हैं और अपने भक्तों के दुख-संकट दूर करती हैं। लेकिन इस बार चैत्र नवरात्रि पर खरमास का साया रहेगा, जिससे नवरात्रि की शुरुआत में कोई भी शुभ काम नहीं किया जा सकेगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस दौरान आपको किन कार्यों को करने से बचना चाहिए।
कब से शुरू हो रही है चैत्र नवरात्रि?
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल चैत्र नवरात्रि 30 मार्च 2025 से शुरू होकर 6 अप्रैल 2025 तक चलेगी। लेकिन इससे पहले ही 14 मार्च से खरमास शुरू हो चुका होगा, जिसका समापन 13 अप्रैल को होगा। यानी कि नवरात्रि के पहले 5 दिन तक कोई शुभ कार्य नहीं होंगे। इस दौरान विवाह-शादी, सगाई, गृह प्रवेश या नया बिजनेस शुरू करने की मनाही रहेगी।
खरमास में न करें ये काम
खरमास के दौरान शुभ और मांगलिक कार्य करने की मनाही होती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इन कार्यों को करने से शुभ फल की प्राप्ति नहीं होती है। इसके अलावा खरमास में शादी, सगाई, गृह प्रवेश, नया घर या गाड़ी खरीदना, नया बिजनेस शुरू करना जैसी चीजें नहीं करनी चाहिए। इस समय मांसाहार और शराब से भी बचना चाहिए।
13 अप्रैल के बाद होंगे शुभ कार्य
वैदिक पंचांग के अनुसार, 13 अप्रैल को सूर्य देव मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे, जिसके साथ ही खरमास समाप्त हो जाएगा। इसके बाद मांगलिक कार्य फिर से शुरू हो जाएंगे।
एकाक्षरी बीज मंत्र
इस दौरान भगवान विष्णु और सूर्य देव की पूजा करना बहुत शुभ माना जाता है। खरमास में नियमित रूप से सूर्य देव को जल अर्पित करें और ‘ॐ घृणिः सूर्याय नमः’ मंत्र का जाप करें। अगर संभव हो, तो लाल चंदन की माला से इस मंत्र का 108 बार जाप करें। मान्यता है कि इससे सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और जीवन में खुशियां आती हैं।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।