Hindu Nav Varsh 2024: वैदिक ज्योतिष अनुसार चैत्र नवरात्र की शुरुआत 09 अप्रैल से हो रही है। वहीं हिंदू नववर्ष संवत् 2081 भी इसी दिन से आरंभ हो रहा है। साथ ही नववर्ष पर 3 राजयोग बन रहे हैं। यह राजयोग शश और अमृत सिद्धि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग हैं। यह योग 30 साल बाद बन रहे हैं। वहीं ज्योतिष के अनुसार हिंंदू नववर्ष के राजा ग्रहों के सेनापति मंगल हैं। वहीं इस साल मंत्री शनि देव हैं। ऐसे में शनि और मंगल देव का प्रभाव पूरे वर्ष देखने को मिलेगा। जिससे कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है। साथ ही करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
हिंदू नववर्ष मेष राशि के जातकों को लाभकारी साबित हो सकता है। इस अवधि में आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही आय के नए- नए माध्यम बन सकते हैं। साथ ही आप इस समय कई सोर्स से धन कमाने में सफल होंगे। वहीं अगर आप कोई नया बिजनस आरंभ करने के बारे में सोच रहे हैं तो इस वक्त आपका अपना काम शुरू हो सकता है। आपके बैंक बैलेंस में वृद्धि होगी। साथ ही जो नौकरीपेशा लोग हैंस उनका इस समय प्रमोशन और इंक्रीमेंट हो सकता है।
मकर राशि (Makar Zodiac)
आप लोगों के लिए हिंदू नववर्ष शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। इस दौरान आप कोई वाहन और प्रापर्टी खरीद सकते हैं। साथ ही आपके नए लोगों के साथ संबंध बनेंगे, जिससे आपको लाभ होगा। साथ ही अगर आप राजनीति से जुड़े हैं तो आपको किसी पद की प्राप्ति हो सकती है। वहीं इस अवधि में आपको मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है। वहीं इस समय आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। साथ ही आपके परिवार में सुख शांति स्थापित होगी और आपकी धन के निवेश से जुड़ी योजनाएं सफल होंगी। वहीं आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
हिंदू नववर्ष वृष राशि के जातकों को करियर और कारोबार के लिहाज से शुभ साबित हो सकता है। इस अवधि में नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है। साथ ही मनचाही जगह ट्रांसफर हो सकता है। वहीं आपके धन में इजाफा होगा और आप कुछ पैसा अपने भविष्य के लिए भी बचा पाएंगे। साथ ही आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी। वहीं धन आगमन के नए माध्यम बनेंगे। साथ ही शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में आपको अच्छा लाभ होगा।