हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। आपको बता दें कि इन दिनों माता के 9 स्वरूप की पूजा- अर्चना की जाती है। इन नौ दिनों में भक्तों को कई तरह के नियमों के पालन करने होते हैं। साथ ही लोगों ने अभी से नवरात्रि की तैयारी शुरु कर दी है। वहीं नवरात्रि के दिनों में लोग घर में अखंड ज्योति जलाते हैं। इसलिए घर से बाहर निलकना संवंभ नहीं हो पाता। इसलिए मां के आगमन से पहले ये कुछ खास काम कर लेने पूजा- पाठ में किसी तरह की बाधा नहीं आती है और नियमों का पालन आसानी से हो जाता है। आइए जानते हैं पूजन सामग्री, श्रृंगार सामग्री के बारे में…

घर की सफाई कर लें:

नवरात्र ने पहले घर की सफाई अच्छे से कर लें। खासकर उस स्थान की जहां कलश स्थापना की जाएगी। साथ ही मंदिर की भी अच्छे से सफाई कर लें। मान्यता है कि जिस घर पर गंदगी रहती है, वहां से माता रानी रूठ कर चलीं जातीं हैं। इसलिए घर की सफाई बहुत जरूरी है।

घर के दरवाजे पर स्वास्तिक बना लें:

नवरात्रि शुरू होने से एक दिन पहले अपने मुख्य द्वार पर माता के स्वागत के लिए स्वास्तिक बना लें। मान्यता है ऐसा करने से माता रानी प्रसन्न होतीं हैं और घर में सुख- समृद्धि का वास रहता है।

कलश स्थापना के लिए सामग्री मंगवा लें:

हिंदू धर्म में हर मांलगिक और शुभ कार्य से पहले कलश स्थापना की जाती है। मान्यता है कलश से मुख में विष्णु जी, कंठ में भगवान शिव और मूल में ब्रह्रा जी निवास करते हैं। इसलिए कलश स्थापना के लिए मिट्टी, मिट्टी का घड़ा, मिट्टी का ढक्कन, कलावा, जटा वाला नारियल, जल, गंगाजल, लाल रंग का कपड़ा, एक मिट्टी का दीपक, मौली, थोड़ा सा अक्षत, हल्दी-चूने से बना तिलक आदि पहले से लाकर रख लें। (यह भी पढ़ें)- Chaitra Navratri 2022: इस नवरात्रि 4 राशि वालों पर मां दुर्गा की बरस सकती है कृपा, धनलाभ के प्रबल योग

व्रत का सामान मंगा लें:

अगर आप नौ दिन व्रत रखते हैं तो कुट्टू का आटा, समारी के चावल, सिंघाड़े का आटा, साबूदाना, सेंधा नमक, फल, आलू, मेवे, मूंगफली आदि मंगवा लें।

पूजा के लिए आवश्यक सामग्री:

नव दुर्गा की मूर्ति या तस्वीर, फूल, फूल माला, आम के पत्ते, चौकी में बिछाने के लिए लाल रंग का कपड़ा, बंदनवार, सिंदूर, सोलह श्रृंगार (बिंदी, चूड़ी, तेल, कंघी, शीशा आदि), पान, सुपारी, लौंग, बताशा, हल्दी की गांठ, थोड़ी पीसी हुई हल्दी, आसन, चौकी, मौली, रोली आदि बाजार से मंगवा लें। (यह भी पढ़ें)- 48 घंटे बाद शुक्र करने जा रहे हैं गोचर, इन राशियों पर पड़ेगा विशेष प्रभाव, खुल सकते हैं किस्मत के नए द्वार