नवरात्रि का त्योहार हिंदू धर्म में खास माना जाता है। क्योंकि इन दिनों लोग मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा- अर्चना करते हैं। साथ ही कुछ लोग 9 दिन व्रत भी रखते हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं नवरात्रि के 9 दिन ज्योतिषीय उपाय के लिए बहुत महत्वपूर्ण माने गए हैं। मान्यता है इन दिनों किए गए उपाय कारगर साबित होते हैं। आपको बता दें कि इस साल चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से शुरू हो रहीं हैं और यह पर्व 11 अप्रैल तक मनाया जाएगा। आइए जानते हैं इन दिनों कौन से उपाय करने से सफलता मिल सकती है…
नवरात्रि पर करें बजरंगबली का ये उपाय:
नवरात्रि पर देवी मां के साथ- साथ हनुमान जी की भी पूजा- अर्चना की जाती है। अगर आप पर बहुत सारा कर्ज चढ़ गय है। तो आप चैत्र प्रतिपदा के दिन जिस दिन शनिवार भी है। उस दिन आपको साबुत पान के पत्ते पर लौंग और इलायची रखकर और उसका बीड़ा बना लेना है। जिसके बाद पास के हनुमान मंदिर में जाकर इस बीड़े को अर्पित करें। अगर मंदिर जाना संभव नहीं तो आप घर में भी हनुमान की मूर्ति के समक्ष पान का बीड़ा अर्पित कर सकते हैं।
प्रमोशन के लिए करें ये उपाय:
नौकरी में इंक्रीमेंट और तरक्की में दिक्कत आ रही है तो ज्योतिष शास्त्र में पान के पत्ते का एक सरल उपाय बताया गया है इसके लिए आप एक पान का पत्ता लेकर उसके दोनों तरफ सरसो का तेल लगाएं और मां जगदम्बा को अर्पित करें। इसके बाद इस पत्ते को सोते वक़्त अपने सिर के पास रखकर सो जाएं और अगले दिन उस पत्ते को किसी दुर्गा मंदिर के पीछे रख आएं। ऐसा करने से आपको किस्मत का साथ मिलेगा। साथ ही तरक्की के नए द्वार भी खुलेंगे।
दुर्गा मां अर्पित करें गुलाब का फूल:
नवरात्रि में प्रतिपदा तिथि से नवमी तिथि तक पूजा के दौरान एक पान के पत्ते पर गुलाब को दो चार पंखुडियां रखकर मां दुर्गा के चरणों में अर्पित करें। ऐसा करने से घर में सकारात्मकता का वास होगा और धन आगमन के रास्ते बनेंगे। (यह भी पढ़ें)- Hindu Nav Varsh 2022: हिंदू नववर्ष के राजा होंगे शनि और मंत्री होंगे गुरु, इन राशि वालों की चमक सकती है किस्मत
विवाह के लिए करें ये उपाय:
मनपंसद वर चाहिए तो नवरात्रि के दौरान आस-पास के भगवान शिव के मंदिर में जाएं और वहां देवी पार्वती और शिव की मूर्ति पर जल और दूध चढ़ाएं। इसके बाद फूल, चंदन, धूप, दीप और नैवेद्य से पूजा करें। अब पार्वती और भगवान शिव के बीच मौली से गठबंधन करें और फिर घर चले आएं। साथ ही जब विवाह के योग बन जाएं तो फिर गठबंधन खोल सकते हैं। (यह भी पढ़ें)- मायावी ग्रह राहु करने जा रहे हैं गोचर, इन 3 राशि वालों को शेयर और व्यापार में हो सकता है जबरदस्त धनलाभ