Chaitra Navratri 2020: नवरात्रि का पावन त्योहार हिंदू धर्म के लोगों के लिए बेहद ही खास होता है। चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से ये त्योहार शुरू होता है और पूरे नौ दिनों तक मां अम्बे की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। हर कोई देवी मां की कृपा पाने के लिए अपने अपने तरीके से जतन करता है। इस बार नवरात्र 25 मार्च से शुरू हो रहे हैं। ऐसे में जानिए इन दिनों किन कार्यों को करने से देवी मां होती हैं प्रसन्न और किन काम को करने की इस दौरान होती है मनाही…

नवरात्रि में क्या करें:

– नवरात्रि में प्रतिदिन व्यक्ति को मंदिर जाना चाहिए और मां का ध्यान करना चाहिए।

– देवी को प्रतिदिन साफ जल अर्पित करना चाहिए। यदि आप घर पर हैं और बाहर नहीं जाना है तो आपको स्वच्छता की दृष्टि से नंगे पैर रहना चाहिए।

– नवरात्रि में कई लोग पूरे नौ दिन व्रत रखते हैं जिनका धार्मिक दृष्टि से तो महत्व माना ही जाता है। लेकिन विज्ञान के अनुसार भी इसका महत्व है। व्रत रखने से शरीर की सफाई हो जाती है।

– नवरात्र में व्यक्ति को नौ दिनों तक देवी माता का विशेष श्रृंगार करना चाहिए। श्रृंगार में माता जी को चोला, फूलों की माला, हार और नये वस्त्र अर्पित करें।

– नवरात्र के आठवें दिन माता की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। माता स्रोत पाठ और ध्यान पाठ करना चाहिए।

– नवरात्र में माता जी की अखंड ज्योति भी जलाई जाती है। कहा जाता है कि माता इससे प्रसन्न हो जाती हैं।

नवरात्रि में क्या न करें:

– घर में यदि कोई व्यक्ति व्रत नहीं रख रहा है तब भी उसे सात्विक भोजन ही करना चाहिए। कई लोग अपने घर में नौ दिनों तक छौंक का प्रयोग नहीं करते।

– नवरात्र में लहसुन और प्याज का इस्तेमाल भी नहीं किया जाता।

– नवरात्र में दाढ़ी, नाखून व बाल नहीं बनवाना चाहिए। शास्त्रों में भी इन कार्यों को इन दिनों वर्जित माना गया है।

– नवरात्र में मनुष्य को मांस और मदिरा का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

– इन नौ दिनों में व्रत रखने वाले लोगों को बेल्ट, चप्पल-जूते, बैग जैसी चमड़े की चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

– जो लोग नवरात्र में नौ दिनों तक व्रत रख रहे हैं उन्हें नींबू नहीं काटना चाहिए।