Chaitra Month 2024 Vrat Tyohar: फाल्गुन पूर्णिमा के बाद चैत्र मास आरंभ हो जाता है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, चैत्र मास को हिंदू नववर्ष का पहला महीना माना जाता है। इस माह को मधुमाह भी कहा जाता है। बता दें कि हिंदू कैलेंडर के सभी महीनों का नाम नक्षत्रों के हिसाब से रखा गया है। इस माह चंद्रमा चित्रा नक्षत्र में प्रवेश करते हैं। इसलिए इसे चैत्र माह कहा जाता है। सनातन धर्म में इस माह का विशेष महत्व है। इस माह चैत्र नवरात्रि, रामनवमी, पापमोचनी एकादशी, शीतला अष्टमी, भाई दूज, जैसे कई बड़े व्रत त्योहार पड़ रहे हैं। आइए देखते हैं चैत्र मास में पड़ने वाले सभी व्रत त्योहारों की लिस्ट…

चैत्र माह 2024 तक से कब तक?

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, चैत्र माह 26 मार्च से आरंभ हो गया है, जो 23 अप्रैल को पूर्णिमा के साथ समाप्त होगा।

चैत्र माह में करें इन देवी-देवता की पूजा

चैत्र माह में भगवान विष्णु ने मछली का रूप लिया था। इसलिए इस माह मत्स्य भगवान की पूजा करना शुभ माना जाता है। इसके अलावा इस माह मां दुर्गा के उनके नौ स्वरूपों की पूजा करने के साथ हनुमान जी और श्री राम की पूजा करना विशेष माना जाता है।

चैत्र माह का महत्व

चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि के साथ हिंदू नववर्ष की शुरुआत हो जाती है। नारद पुराण के अनुसार, चैत्र मास के कृष्ण पक्ष को पहली किरण के साथ ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना आरंभ कर दी थी। इसी दिन भगवान विष्णु ने मत्स्य अवतार लेर जल प्रलय से ऋषि मनु की रक्षा की था। जल प्रलय समाप्त होने के बाद मनु ने नई सृष्टि की शुरुआत की थी। इसके साथ ही चैत्र माह से ही मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधिवत पूजा की  जाती है। इसके अलावा इस महीने में भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की पूजा करना शुभ माना जाता है।

चैत्र माह में पड़ने वाले व्रत त्योहार

दिनांकदिनव्रत त्योहार
27 मार्च 2024 बुधवारभातृ द्वितीया, भाई दूज
28 मार्च 2024गुरुवारसंकष्टी चतुर्थी, भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी
30 मार्च 2024शनिवाररंग पंचमी
1 अप्रैल 2024 सोमवारशीतला सप्तमी, कालाष्टमी
05 अप्रैल 2024शुक्रवारपापमोचिनी एकादशी</td>
06 अप्रैल 2024शनिवारप्रदोष व्रत (कृष्ण)
07 अप्रैल 2024रविवारमासिक शिवरात्रि</td>
08 अप्रैल 2024सोमवारचैत्र अमावस्या पूर्ण सूर्य ग्रहण
09 अप्रैल 2024मंगलवारचैत्र नवरात्रि, उगाडी घटस्थापना, गुड़ी पड़वा, झूलेलाल जयंती
10 अप्रैल 2024बुधवारचेटी चंड
11 अप्रैल 2024गुरुवारमत्स्य जयंती, गौरी पूजा, गणगौर
12 अप्रैल 2024 शुक्रवारविनायक चतुर्थी
13 अप्रैल 2024शनिवारमेष संक्रांति, बैशाखी
17 अप्रैल 2024बुधवारचैत्र नवरात्रि पारण, रामनवमी
19 अप्रैल 2024शुक्रवारकामदा एकादशी
21 अप्रैल 2024रविवारप्रदोष व्रत (शुक्ल)
23 अप्रैल 2024मंगलवारहनुमान जयंती, चैत्र पूर्णिमा व्रत