Chaitra Amavasya 2025: शास्त्रों में चैत्र अमावस्या का खास महत्व है। इस दिन दान- स्नान के साथ पितरों का श्राद्ध- तर्पण करने का विधान है। मान्यता है इस दिन पितरों के निमित्त श्राद्ध और तर्पण करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। साथ ही पितरों के आशीर्वाद से सुख- समृद्धि की प्राप्ति होती है। वहीं इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने का भी विशेष महत्व है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन पितरों की पूजा और गंगा स्नान करने से पापों से मुक्ति मिलती है और आत्मा शुद्ध होती है। इस साल चैत्र अमावस्या 29 मार्च को मनाई जाएगी। आइए जानते हैं तिथि और शुभ मुहूर्त…
चैत्र अमावस्या 2025 तिथि
वैदिक पंंचांग के अनुसार चैत्र अमावस्या अमावस्या तिथि 28 मार्च को रात 07 बजकर 54 मिनट से शुरू होगी और अगले दिन यानी 29 मार्च की शाम 04 बजकर 26 मिनट पर इसका समापन होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, 29 मार्च को चैत्र अमावस्या मनाई जाएगी। वहीं 29 मार्च को पड़ने वाली चैत्र अमावस्या इस साल की पहली शनि अमावस्या या शनिचरी अमावस्या होगी क्योंकि यह शनिवार के दिन पड़ रही है।
चैत्र अमावस्या 2025 स्नान-दान मुहूर्त
पंचांग के मुताबिक चैत्र अमावस्या पर ब्रह्म मुहूर्त में स्नान और दान का समय 04:42 ए एम से 05:28 ए एम तक है। इस दिन अभिजीत मुहूर्त 12:01 पी एम से 12:51 पी एम तक है। अभिजीत मुहूर्त पर भी दान- स्नान करना बेहद शुभ माना जाता है।
चैत्र अमावस्या का महत्व
चैत्र अमावस्या पर पवित्र नदी में स्नान करने से सुख- समृद्धि की प्राप्ति होती है। साथ ही चैत्र अमावस्या के अवसर पर आप जब स्नान कर लें, उसके बाद ही कुशा की मदद से जल, काले तिल और सफेद फूल पितरों के लिए तर्पण करें। तर्पण करने से पितृ तृप्त होते हैं। साथ ही वह वंश वृद्धि का आशीर्वाद देते हैं। वहीं इस दिन जरूरतमंदों को भोजन कराएं और वस्त्र, धन या अन्न का दान करें, जिससे पितरों की कृपा प्राप्त होती है। वहीं इस दिन पेड़ के नीचे दीपक जलाकर उसकी परिक्रमा करें, जिससे जीवन में शांति आती है।
यह भी पढ़ें…
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।