मेष लव और करियर लाइफ: आज का दिन आपके करियर के लिए अच्छा साबित होगा। नौकरी वालों को समय से अपने काम पूरे करने की कोशिश करने चाहिए तभी सफलता मिलेगी। प्रेम विवाह करने वाले जातकों को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। लव लाइफ में आपको इस समय धैर्य रखने की जरूरत है।

वृष लव और करियर लाइफ: करियर में आपको अपने सहयोगी कर्मचारियों से सतर्क रहने की जरूरत है। किसी भी काम में लापरवाही न बरतें नहीं तो बॉस से डांट पड़ सकती है। शादीशुदा जातकों के बीच अनबन होने के आसार हैं।

मिथुन लव और करियर लाइफ: नौकरी में परिवर्तन के आसार हैं। किसी दोस्त की सहायता से कोई अच्छी नौकरी मिल सकती है। लव लाइफ की बात करें तो आपको थोड़ी सतर्क रहना होगा किसी खास दोस्त के कारण आपके रिश्ते में दरार आ सकती है।

कर्क लव और करियर लाइफ: ऑफिस के किसी भी कार्य को लेकर लापरवाही न बरतें। नये प्रोजेक्ट पर काम करना पड़ सकता है। लव लाइफ में वाद विवाद होने के आसार हैं।

Horoscope Today, 18 April 2020: जानें किन राशियों पर बरुथिनी एकादशी के दिन विष्णु की बरसेगी कृपा

सिंह लव और करियर लाइफ: आज आपको ऑफिस का काम पूरा करने में ज्यादा समय लग जायेगा। जिस वजह से आपका अपने पार्टनर के साथ झगड़ा हो सकता है। किसी को प्रपोज करने के लिए अच्छा दिन नहीं है।

कन्या लव और करियर लाइफ: आज का दिन आपके करियर के लिए मिला जुला रहने के आसार हैं। बिजनेस करने वाले जातकों को आज अपना हर काम सावधानी के साथ करना होगा। साझेदारी के काम में नुकसान हो सकता है। तो वहीं लव लाइफ की बात करें तो उसके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। साथी का सहयोग प्राप्त होगा।

तुला लव और करियर लाइफ: आज बॉस आपको कोई महत्वपूर्ण कार्य देंगे। जो लोग घर से काम कर रहे हैं वो बॉस के द्वारा दिये गये कार्यों को लेकर लापरवाही न करें। साथ ही लव लाइफ में किसी न किसी कारण विवाद उत्पन्न होते रहेंगे। इसलिए बेहतर होगा पार्टनर से दूरी बनाकर रखें।

वृश्चिक लव और करियर लाइफ: करियर को लेकर आप टेंशन में रहेंगे। ऑफिस का काम ज्यादा रहेगा। नई नौकरी की तलाश कर सकते हैं। तो वहीं लव लाइफ में भी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। परिवार वालों से लव मैरिज की बात कर सकते हैं।

धनु लव और करियर लाइफ: घर से जो जातक काम कर रहे हैं उन्हें अपने ऑफिस के कार्यों को लेकर सावधान रहने की जरूरत है। तो वहीं लव लाइफ में तनाव की स्थिति बनी रहेगी।

मकर लव और करियर लाइफ: आज किसी जरूरी कार्य को पूरा करने में सहयोगियों की सहायता प्राप्त होगी। दुश्मन आपकी साख बिगाड़ने की कोशिश करेंगे। लव लाइफ में आपको शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है।

कुंभ लव और करियर लाइफ: करियर में मनचाही सफलता हासिल करने में समय लगेगा। इस समय धैर्य से काम लें और बॉस के द्वारा दिये गये सभी कार्यों को सावधानी के साथ पूरा करते रहें।

मीन लव और करियर लाइफ: काम में आज आपका मन ज्यादा लगेगा। आप अपने करियर को एक नई दिशा देने की सोच सकते हैं। तो वहीं लव लाइफ में पार्टनर का साथ मिलेगा।