Career/Love Horoscope Today 17 April 2020: मेष लव और करियर लाइफ: करियर के लिहाज से आज का दिन शुभ रहेगा। किसी प्रोजेक्ट में सफलता मिल सकती है। बॉस प्रसन्न होंगे। वहीं लव लाइफ में आपको निराशा हाथ लग सकती है। नए बनाए गए पार्टनर से ब्रेकअप की स्थिति उत्पन्न होने के आसार हैं। विवाहित जातकों का भी आपस में झगड़ा होने के आसार हैं। गुस्से पर कंट्रोल रखना होगा।
वृष लव और करियर लाइफ: नौकरी करने वाले जातकों को अपने सहयोगियों से सावधान रहना होगा। ये आपके काम बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। बेवजह के कारणों से बॉस के साथ संबंध खराब होने के आसार हैं। लव लाइफ में आपको सतर्क रहना होगा। आपके दोस्त आपके रिश्ते को खराब करने की कोशिश कर सकते हैं।
मिथुन लव और करियर लाइफ: नई नौकरी की तलाश में समय बीतेगा। किसी दोस्त के माध्यम से करियर से संबंधित शुभ समाचार मिल सकता है। किसी को प्रपोज कर सकते हैं। किसी पुराने साथी से मुलाकात होने के आसार हैं।
कर्क लव और करियर लाइफ: ऑफिस के कार्यों में आज ज्यादा मन लगेगा। जिस कारण आपको कोई बड़ी सफलता भी हासिल हो सकती है। प्रेम विवाह के शुभ योग बन रहे हैं। माता पिता का साथ मिलेगा।
सिंह लव और करियर लाइफ: ऑफिस के कार्यों में आप आज ज्यादा व्यस्त रहेंगे। बॉस आपको कोई नया काम भी जे सकता है। करियर में लव पार्टनर का साथ मिलने से टेंशन खत्म होंगी।
कन्या लव और करियर लाइफ: पेंडिंग कार्यों को आज पूरा कर लें। नहीं तो बॉस के गुस्से से शिकार होना पड़ सकता है। ऑफिस में किसी के उकसावे में आकर कोई गलत कदम न उठाएं। लव लाइफ में आपको धोखा मिलने के आसार हैं। आर्थिक मामलों को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद उत्पन्न हो सकता है।
तुला लव और करियर लाइफ: ऑफिस के कार्यों को सावधानी के साथ पूरा करें नहीं तो गंभीर गलती हो सकती है। बॉस आपको कोई महत्वपूर्ण कार्य देंगे। लव लाइफ में कोई खास व्यक्ति आ सकता है। विवाहित जातकों को संतान सुख की प्राप्ति के आसार हैं।
वृश्चिक लव और करियर लाइफ: आज करियर में सफलता प्राप्त करने के कई मौके प्राप्त होंगे। किसी दोस्त के माध्यम से नौकरी में परिवर्तन भी कर सकते हैं। अगर आप किसी से विवाह करना चाहते हैं तो इस बारे में अपने परिवार वालों से चर्चा कर लें।
धनु लव और करियर लाइफ: ऑफिशियल कार्यों को जिम्मेदारी के साथ पूरा करें। आज आपको अपने करियर से संबंधित कुछ नया सीखने को मिलेगा। लव पार्टनर के साथ दिन अच्छा व्यतीत होगा।
मकर लव और करियर लाइफ: जो जातक इस दौरान घर से ऑफिस का काम कर रहे हैं वो थोड़ी सी भी लापरवाही न करें। नहीं तो आने वाले समय में आपको इसके गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं। प्रेम विवाह की बात आज परिवार वालों से करने के लिए दिन उत्तम है।
कुंभ लव और करियर लाइफ: आज आप अपने करियर को नई दिशा देने की सोचेंगे। किसी की सलाह ले सकते हैं। नौकरी के अलावा अलग से कुछ काम स्टार्ट करने का मन करेगा। जीवनसाथी के सहयोग से आप अपने लक्ष्यों की प्राप्ति कर पायेंगे।
मीन लव और करियर लाइफ: काम का बोझ ज्यादा रहेगा जिस कारण आप अपने किसी काम को सही से पूरा नहीं कर पायेंगे। बेहतर होगा कि आप अपने लव पार्टनर से दूरी बनाकर रखें क्योंकि किसी न किसी बात पर झगड़ा होने के आसार हैं।
