Career/Love Horoscope Today 14 April 2020: मेष लव और करियर लाइफ: करियर के लिहाज से आज का दिन मुश्किल रहने के आसार हैं। बॉस आपके काम से निराश हो सकते हैं। इसलिए सतर्क रहें। किसी काम को पूरा करने में सहयोगियों की सहायता लेनी पड़ सकती है। वहीं लव लाइफ की बात करें तो आपको कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। लव मैरिज के इच्छुक जातकों को परिजनों की निराशा झेलनी पड़ सकती है।

वृष लव और करियर लाइफ: नई नौकरी की तलाश कर सकते हैं। दुश्मनों से सतर्क रहें। बॉस की तरफ से कोई जरूरी काम मिल सकता है उसे सावधानी के साथ पूरा करें। वहीं लव लाइफ की बात करें तो आपके लिए यह आज का दिन अच्छा रहने के आसार नहीं है। धोखा मिल सकता है।

मिथुन लव और करियर लाइफ: ऑफिशियल काम समय से पूरा करने की कोशिश करें नहीं को आपकी इमेज खराब हो सकती है। कुछ क्रिएटिव करने का मन करेगा। लव पार्टनर का करियर में पूरा साथ मिलने की उम्मीद है।

कर्क लव और करियर लाइफ: ऑफिस के कार्य में नयापन लाने की कोशिश करेंगे। बॉस को प्रसन्न करने के लिए नई योजनाओं पर काम कर सकते हैं। वहीं लव पार्टनर को आपसे निराश रहेगी। आप उन्हें समय नहीं दे पायेंगे।

सिंह लव और करियर लाइफ: ऑफिस में आपके सहयोगी आपकी इमेज खराब करने की कोशिश कर सकते हैं। इसलिए सतर्क रहें। प्रेम विवाह होने के संयोग बन रहे हैं। लेकिन किसी कारण बाधा भी उत्पन्न हो सकती है।

कन्या लव और करियर लाइफ: पेंडिंग कार्यों को समय से पूरा कर लें नहीं तो बॉस आपसे नाराज हो सकता है। काम को लेकर जरा सी भी लापरवाही आपको नुकसान पहुंचा सकती है। शादीशुदा जातकों के लिए समय अच्छा है। आप एक दूसरे की इच्छाओं की पूर्ति करेंगे।

तुला लव और करियर लाइफ: ऑफिस के कार्यों को लेकर थोड़ी सी भी लापरवाही आपके लिए परेशानी बन सकती है। इसलिए अलर्ट रहें। वहीं प्रेम संबंधों को लेकर आज का दिन अच्छा रहने के आसार हैं।

वृश्चिक लव और करियर लाइफ: ऑफिस के काम को करने समय सतर्क रहें किसी कारण गलती हो सकती है। जिससे आपके बॉस आपसे काफी गुस्सा होंगे। वहीं पार्टनर से किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहेगा।

धनु लव और करियर लाइफ: ऑफिशियल कार्य को जिम्मेदारी के साथ पूरा करें। आज आपको अपने काम को पूरा करने में किसी सीनियर की सहायता लेनी पड़ सकती है। लेकिन लव लाइफ की बात करें तो आपको पार्टनर के प्रति आज सचेत रहना होगा। क्योंकि साथी की सेहत कुछ बिगड़ सकती है।

मकर लव और करियर लाइफ: जो जातक इस दौरान घर से ऑफिस का काम कर रहे हैं वो अपने काम के साथ लापरवाही न करें। नहीं तो नौकरी में दिक्कत आ सकती है। इंटरनेट के माध्यम से आपकी बात किसी पुराने साथी के साथ हो सकती है।

कुंभ लव और करियर लाइफ: आज आपको करियर को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। कुछ नया काम स्टार्ट करने की सोच सकते हैं। अगर शादी करने के इच्छुक हैं तो आपको अपना पार्टनर मिल सकता है।

मीन लव और करियर लाइफ: काम का बोझ ज्यादा रहेगा जिस कारण आप अपने किसी काम को सही से पूरा नहीं कर पायेंगे। प्यार का इजहार करने के लिए आज का दिन अच्छा साबित होगा।