Career/Love Horoscope Today 13 April 2020: मेष लव और करियर लाइफ: करियर में आपको मनचाही सफलता हासिल होगी। बॉस आपको कोई नया प्रोजेक्ट दे सकते हैं। लव पार्टनर के साथ से आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य बनने के आसार हैं। शादी के इच्छुक जातकों को अपना साथी मिलने की उम्मीद है।
वृष लव और करियर लाइफ: नौकरी में परिवर्तन होगा। ऑफिशियल कार्य के लिए ऑनलाइन कोर्स आदि कर सकते हैं जिसमें उच्चाधिकारीयों से मार्गदर्शन भी मिलेगा। सहयोगियों से कॉल पर संपर्क बनाएं रखें। प्रेमी के साथ आज आप पूरे दिन फोन के माध्यम से संपर्क में रहेंगे। किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है।
मिथुन लव और करियर लाइफ: ऑफिशियल कार्य समय पर हो इस बात का ध्यान दें समय पर कार्य न होने से बॉस नाराज हो सकते हैं। काम में ज्यादा व्यस्त रहने के कारण पार्टनर पर ध्यान नहीं दे पायेंगे। जिस कारण दूरी बढ़ सकती है।
कर्क लव और करियर लाइफ: ऑफिस के कार्य सुचारु रूप से करते रहें सफलता अवश्य मिलेगी। आज के दिन दिमाग में नये-नये क्रिएटीव आईडिया आएंगे। इंटरनेट के माध्यम से आप किसी को प्रपोज कर सकते हैं। लेकिन नये रिश्ते की शुरुआत करने के लिए दिन अच्छा नहीं है।
सिंह लव और करियर लाइफ: ऑफिस की तरफ से कार्य को लेकर नकारात्मक सूचना प्राप्त हो सकती है। व्यापार में टेक्नॉलजी का प्रयोग करें जिससे अच्छा मुनाफा हाथ लगेगा। जीवनसाथी से घरेलू बातों को लेकर विवाद हो सकता है।
कन्या लव और करियर लाइफ: बॉस पेंडिंग कार्यों को लेकर नाराज हो सकते हैं। इसलिए समय से अपने काम को पूरा कर लें। लव पार्टनर की सेहत बिगड़ने के आसार हैं।
तुला लव और करियर लाइफ: ऑफिस के कार्य को लेकर अलर्ट रहें नहीं तो महत्वपूर्ण कॉल या मेल मिस हो सकती है। आज लव पार्टनर के साथ किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहेगा।
वृश्चिक लव और करियर लाइफ: ऑफिस के कार्यों में अधिक से अधिक सतर्क रहें। गलती होने के आसार हैं। व्यापारियों को सरकार के नियमों का पालन करना चाहिए अन्यथा दण्ड मिल सकता है। जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा। इंटरनेट के माध्यम से किसी पुराने साथी से बात हो सकती है।
धनु लव और करियर लाइफ: ऑफिशियल कार्य को गैर जिम्मेदारी से न करें नहीं तो बॉस के गुस्से का सामना भी करना पड़ सकता है। लव मैरिज के योग बन रहे हैं।
मकर लव और करियर लाइफ: जनसंपर्क से जुड़े लोगों को एक्टिव रहना होगा। जो जातक इस दौरान घर से ऑफिस का काम कर रहे हैं वो अपने काम के साथ लापरवाही न करें।
कुंभ लव और करियर लाइफ: आज के दिन किसी कार्य को पूर्ण करने में अधिक मेहनत की आवश्यकता नहीं बल्कि कार्यों को धैर्य के साथ करने की जरूरत है। जीवनसाथी के साथ आपका अच्छा समय व्यतीत होगा।
मीन लव और करियर लाइफ: ऑफिस की जिम्मेदारीयों का भार रहने वाला है यदि आप टार्गेटबेस्ड काम कर रहे हैं तो फोन पर अपने नेटवर्क को एक्टिव रखना होगा। प्यार का इजहार करने के लिए आज का दिन अच्छा साबित होगा।

