मेष: आपके सितारे करियर को लेकर अच्छे संकेत नहीं दे रहे हैं। आज किसी न किसी कारण आपको दुविधाओं का सामना करना पड़ सकता है। ऑफिस में बेवजह के विवादों में पड़ने से आपका नुकसान होने की संभावना है। आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा। शत्रुओं से सतर्क रहने की जरूरत है। यात्रा से लाभ मिलेगा।
वृष: नई नौकरी की तलाश कर रहे जातकों के लिए आज का दिन शुभ रहने वाला है। मनचाही नौकरी मिलने के आसार हैं। करियर में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिलेगी।
आपकी राशि का कैसा रहेगा आप पर प्रभाव, यहां समझें
मिथुन: नौकरी वालों को आज लाभ मिलने के आसार हैं। अगर किसी यात्रा पर जा रहे हैं तो जरूरी डॉक्यूमेंट को ले जाना न भूलें।
क्या है आज आपकी आर्थिक स्थिति, ऐसे जानें
कर्क: नौकरी में स्थान परिवर्तन हो सकता है। सरकारी नौकरी वालों को लापरवाही के कारण बॉस की डांट सुननी पड़ सकती है। नये काम की शुरुआत करने के लिए दिन अच्छा है।
आज आपका स्वास्थ्य कैसा रहेगा, यहां देखें
सिंह: आपकी कड़ी मेहनत के चलते आपको लाभ मिलने के आसार हैं। नौकरी में पदोन्नति हो सकती है। विदेश जाने का प्रस्ताव आपके समक्ष आ सकता है।
आज आपके प्रेम संबंधों में ग्रहों की कैसी रहेगी चाल, जानें यहां
कन्या: आज कार्यस्थल पर कोई भी काम देख परखकर करने की जरूरत है। गलती होनी की संभावना है। ऑफिस में आपकी बढ़ती हुए साख को कोई बिगाड़ने की कोशिश कर सकता है।
तुला: आज आपका मन नौकरी के अलावा अपना कोई छोटा सा बिजनेस करने की तरफ आकर्षित होगा। जिसके लिए आप अपने किसी खास मित्र की सलाह ले सकते हैं।
वृश्चिक: कार्यस्थल पर आ रही परेशानियों के कारण आप निराश होंगे। किसी काम को करने में मन नहीं लगेगा। बेहतर होगा कि आप अपनी परेशानियों को अपने सीनियर्स से शेयर कर लें।
धनु: आज आपको कोई नया काम मिल सकता है। जिस वजह से आप टेंशन में भी आ सकते हैं। लेकिन कोशिश करें उस काम को पूरा करने की क्योंकि ये नया काम ही आपके करियर में उन्नति का कारक बनेगा।
मकर: आज आपको नौकरी में कई तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। बॉस के द्वारा दिये गये काम को पूरा करने में आपको दिक्कत महसूस होगी।
कुंभ: नौकरी करने वाले जातकों को आज लाभ मिलने के आसार दिखाई दे रहे हैं। लेकिन दुश्मनों से सतर्क रहना होगा।
मीन: आज आप अपने बॉस को इंप्रेस करने की कोशिश करेंगे। जिसके लिए आप उनके द्वारा दिये गये कार्यों को समय से पहले ही पूरा कर लेंगे।