Career/Job Horoscope Today 04 March 2020: मेष: आज आपका कार्यस्थल पर किसी व्यक्ति से जोरदार झगड़ा हो सकता है। जिस वजह से आपको नौकरी में परेशानी झेलनी पड़ सकती है। बॉस की गुड बुक में बना रहना चाहते हैं तो धैर्य रखें। अपने लक्ष्यों की तरफ ध्यान केंद्रित करें। आज लाभ के भी कई अवसर प्राप्त होंगे बस जरूरत है इन्हें कैच करनी की। बेरोजगार जातकों को अभी धैर्य रखने की जरूरत है।
चाणक्य नीति: जीवन में सफलता पाना चाहते हैं तो अपने अंदर पैदा करें ये गुण
वृष: आज आप किसी ऐसे सफल इंसान से मिल सकते हैं जो आपके करियर में बहुत बड़ा बदलाव ला सकता है। इसलिए आपको आज सलाह लेने से पीछे नहीं हटना चाहिए। कार्यस्थल पर काम का प्रेशर ज्यादा रहेगा।
मिथुन: अगर करियर को लेकर कन्फ्यूज हैं तो किसी खास व्यक्ति के सपर्क में जाएं। जो आपको सही मार्ग दिखाने में सहायता करे। आज का दिन अपने करियर को नई और सही दिशा देने का है।
कर्क: आज आपके अंदर भरपूर आत्मविश्वास रहेगा। जिसके दम पर आप नई नौकरी पाने में सफल हो सकेंगे। कार्यालय में आ रही समस्याओं को सुलझाने का सही समय आ गया है। आपकी क्षमता को आज सभी की सरहाना मिलेगी।
सिंह: आज आपकी नौकरी में कुछ बदलाव हो सकता है। हो सकता है आपको नई जॉब के ऑफर आ जायें। कार्यस्थल पर की गई मेहनत रंग लायेगी। विदेश जाने का अवसर प्राप्त हो सकता है।
कन्या: आपकी साख में बढ़ोतरी होगी। आप एक अच्छे लीडर साबित होंगे। प्रमोशन के प्रबल आसार दिखाई दे रहे हैं। आपके सितारे आज बुलंद हैं जिस वजह से आपको कोई बड़ी सफलता मिल सकती है।
तुला: आज आपकी ऑफिस में किसी बड़े अधिकारी से बहस हो सकती है। जिससे आपकी साख बिगड़ने के आसार हैं। इसलिए कोशिश करें कि अपने काम से काम रखें।
वृश्चिक: अगर आप अपने करियर में कुछ बदलाव करने की सोच रहे हैं तो इसकी सलाह अपने दोस्तों से जरूर लें। नये काम की शुरुआत करने के लिए दिन अच्छा रहेगा। सरकारी नौकरी करने वालों को दुश्मनों से सतर्क रहने की जरूरत है।
धनु: नौकरी करने वालों को कार्यस्थल पर दुश्मनों से सावधान रहना होगा। ये आपके बनते हुए काम बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। इसलिए हर काम को सावधानी के साथ पूरा करें।
मकर: आज नौकरी करने वाले जातक कार्यक्षेत्र में किसी के साथ बहस करने में न पड़ें। क्योंकि ये बहस लड़ाई में बदल सकती है। किसी के उकसावे न आयें। क्योंकि इससे आपकी साख बिगड़ने के आसार हैं। सिर्फ अपने कार्यों पर ध्यान केंद्रित करें।
कुंभ: अपने गुस्से पर काबू रखें। कार्यालय में आपकी इसी चीज का फायदा उठाकर कोई आपकी छवि खराब कर सकता है। बॉस के साथ संबंध अच्छे चाहते हैं तो सिर्फ अपने कार्यों पर ध्यान दें।
मीन: लंबे समय से रूके हुआ प्रमोशन होने के आसार दिखाई दे रहे हैं। अगर करियर को लेकर दुविधा में हैं तो अपनी रणनीति पर एक बार फिर से विचार कर लें। अच्छा होगा कि किसी की सलाह लें।
नाक पर तिल का होना माना गया है सौभाग्यशाली तो पैरों पर तिल का होना…जानिए तिलों का रहस्य
