Budhwar Ke Upay: हिंदू पंचांग के अनुसार सप्ताह का प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी-देवता और ग्रह को समर्पित होता है। बुधवार का दिन विशेष रूप से भगवान गणेश और बुध ग्रह का माना गया है। इस दिन विघ्नहर्ता गणेश जी की विधिवत पूजा करने से शुभ फल प्राप्त होते हैं और जीवन के सभी संकट दूर होने लगते हैं। बुधवार का स्वामी बुध ग्रह है, जिसे नवग्रहों का राजकुमार कहा जाता है। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध कमजोर हो, तो उसे मानसिक तनाव, निर्णय लेने में कठिनाई, आर्थिक चुनौतियां और पारिवारिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में बुधवार के दिन कुछ विशेष उपाय करने से न केवल गणपति बप्पा की कृपा प्राप्त होती है, बल्कि कुंडली में कमजोर बुध भी मजबूत होता है और जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आने लगते हैं। आइए जानते हैं बुधवार के दिन किए जाने वाले शुभ उपाय कौन से है…

बुधवार को करें इन मंत्रों का जाप

बुधवार के दिन बुध ग्रह के मंत्रों का जप करना लाभकारी हो सकता है। इसके साथ ही कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत हो सकती है।
बीज मंत्र : ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः

बुधवार को करें हरी मूंग दाल का दान

हिंदू धर्म में दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। बुधवार के दिन हरी चीजों का दान करने से कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होती है। इसलिए बुधवार के दिन हरी मूंग दाल का दान करें। ऐसा करने से भगवान गणेश की विशेष कृपा प्राप्त होती है और बौद्धिक व आर्थिक प्रगति के अवसर बढ़ते हैं।

बुधवार को पढ़ें ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र

अगर आप आर्थिक तंगी से परेशा है या फिर कर्ज से मुक्ति पाना चाहते हैं, तो बुधवार के दिन श्रद्धा से ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का पाठ करें। इससे गणेशजी की अनंत कृपा मिलती है और जीवन के सभी विघ्न व बाधाएं दूर होने लगती हैं।

भगवान गणेश को अर्पित करें दूर्वा

गणपति बप्पा को दूर्वा अत्यंत प्रिय है। बुधवार को 11 या 21 दूर्वा की गांठें उनके मस्तक पर चढ़ाएं। माना जाता है कि इससे मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं और हर तरह का दुख धीरे-धीरे समाप्त होने लगता है।

मंत्र जप से मिलेगा बुध दोष से छुटकारा

यदि जन्मपत्रिका में बुध दोष हो, तो प्रतिदिन माता दुर्गा की उपासना करें। इस मंत्र का 5, 7, 11, 21 या 108 बार जप करें। ‘ऊँ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे’

गाय को खिलाएं हरी घास

बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाना बहुत शुभ माना जाता है। इससे जीवन में चल रही परेशानियां कम होती हैं और सौभाग्य बढ़ता है।

नए साल में मिथुन, कर्क के साथ सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में वह साल के आरंभ में ही चंद्रमा के साथ युति करके गजकेसरी राजयोग का निर्माण करेंगे। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव देखने को मिलने वाला है। लेकिन इन तीन राशि के जातकों को किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। जानें इन लकी राशियों के बारे में

मेष वार्षिक राशिफल 2026वृषभ वार्षिक राशिफल 2026
मिथुन वार्षिक राशिफल 2026कर्क वार्षिक राशिफल 2026

डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें