Budhwa Mangal 2024: हिंदू धर्म में बुढ़वा मंगल का विशेष महत्व है। हर साल ज्येष्ठ मास के मंगलवार के दिन मनाया जाता है। इसे बड़ा मंगल भी कहा जाता है। ज्येष्ठ माह के हर मंगलवार के दिन हनुमान की की विधिवत पूजा करने का विधान है। मान्यता है कि इस दिन भगवान हनुमान जी की पूजा करने से हर दुख-दर्द, दोष और भय से छुटकारा मिल जाता है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। इस साल पहले बुढ़वा मंगल के दिन काफी शुभ योग बन रहे हैं। ऐसे में कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं किन राशियों पर होगी हनुमान जी की विशेष कृपा…

कब-कब पड़ रहा बुढ़वा मंगल? (Budhwa Mangal 2024 Dates)

पंचांग के अनुसार, 22 मई की शाम को 6 बजकर 48 मिनट पर वैशाख पूर्णिमा शुरू होगी, जो 23 मई को शाम में 7 बजकर 23 मिनट तक समाप्त होगी। इसके साथ ही शाम 7 बजकर 23 से ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष का आरंभ प्रतिपदा तिथि आरंभ हो जाएगाी। ज्येष्ठ मास 24 मई 2024 से आरंभ हो रहा है। इसलिए बुढ़वा मंगल 28 मई 2024 को पड़ रहा है। इसके अलावा इस माह बुढ़वा मंगल 4, 11 और 18 जून 2024 को पड़ेगा।

बुढ़वा मंगल पर बन रहे शुभ योग

इस साल बुढ़वा मंगल पर काफी शुभ योग बन रहे हैं। 28 मई को ब्रह्म योग बन रहा है, जो 28 मई को ही सुबह 04 बजकर 27 मिनट पर शुरू हो रहा है और आधी रात 02 बजकर 05 मिनट पर समाप्त होगा। इसे काफी शुभ योगों में से एक माना जाता है। इस शुभ योग के बनने से जातक को सुख-संपत्ति, बुद्धि और लंबी आयु का वरदान मिलता है।

Also Read
बुद्ध पूर्णिमा पर बन रहे गजलक्ष्मी सहित कई राजयोग, इन राशियों के खुलेंगे किस्मत के ताले, मां लक्ष्मी की कृपा से होगा धन लाभ

इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे हनुमान जी

मेष राशि (Mesh Zodiac)

इस राशि के जातकों के ऊपर हनुमान जी की विशेष कृपा होगी। लंबे समय से रुके काम पूरे होंगे। इसके साथ ही धन-धान्य की बढ़ोतरी होगी। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। हनुमान जी की कृपा से अपने बुद्धि कौशल से हर क्षेत्र में सफलता पा सकते हैं। आर्थिक स्थिति पर भी सुधार होगा। इसके साथ ही कर्ज से छुटकारा मिलेगा। परिवार के बीच चली आ रही लड़ाई अब समाप्त होगी और आप हंसी खुशी रह पाएंगे। जीवन में आपके काफी कुछ अच्छा होने वाला है।

कुंभ राशि (Kumbha Zodiac)

इस राशि के जातकों के ऊपर हनुमान जी के साथ-साथ शनिदेव की विशेष कृपा होगी। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। पवन पुत्र की कृपा से हर क्षेत्र में सफलता हासिल हो सकती है। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। अध्यात्म की ओर आपका झुकाव अधिक होगा। इसके साथ ही जीवन के हर परेशानी से धीरे-धीरे छुटकारा पा सकते हैं। आपके ऊपर हनुमान जी की विशेष कृपा होगी, जिससे आप अपनी बुद्धि कौशल और तर्क करने की क्षमता से अपने लक्ष्य को पाने में सफल हो सकते हैं। कोई शुभ समाचार मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में भी सहकर्मियों और वरिष्ठों का सहयोग मिल सकता है। इसके साथ ही आपके काम की सराहना की जा सकती है।

वृश्चिक राशि (Vraschik Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए बुढ़वा मंगल किसी आशीर्वाद से कम साबित नहीं होगा। करियर में चली आ रही समस्याएं समाप्त हो सकती है। पवन पुत्र की कृपा से हर क्षेत्र में सफलता के साथ धन-धान्य की वृद्धि होगी। नया बिजनेस और निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इस अवधि में लाभकारी सिद्ध हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपके काम की सराहना होगी। इसके साथ ही आपकी मेहनत और लगन को देखते हुए कोई जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इसमें वरिष्ठ अधिकारियों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।