Budhwa Mangal 2023 Upay: हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ मास हनुमान जी के लिए काफी खास होता है, क्योंकि इस मास के हर एक मंगलवार को बुढ़वा मंगल के रूप में मनाते हैं। इसे बड़ा मंगल भी कहा जाता है। शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि ज्येष्ठ मास के मंगलवार के दिन भगवान हनुमान पहली बार अपने प्रभु श्री राम से मिले थे। इसके साथ ही उन्होंने इसी मास में भीम का घमंड तोड़ा था। इसी कारण ज्येष्ठ मास के हर एक मंगल को भगवान हनुमान की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। बजरंगबली की असीम कृपा पाने के लिए विधिवत पूजा करने के साथ-साथ इन उपायों को अपना सकते हैं। मान्यता है कि इन उपायों को करने से व्यक्ति को हर तरह के दुखों से निजात मिल जाती है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।

पहला बड़ा मंगल 2023 का शुभ मुहूर्त

चर (सामान्य)- सुबह 09 बजे से 10 बजकर 36 मिनट तक
लाभ (उन्नति) – सुबह 10 बजकर 36 मिनट से दोपहर 12 बजकर 13 मिनट तक
अमृत (सर्वोत्तम) – दोपहर 12 बजकर 13 मिनट से 1 बजकर 49 मिनट तक

बुढ़वा मंगल पर करें ये उपाय

चढ़ाएं चोला

भगवान हनुमान को प्रसन्न करने के साथ-साथ हर मनोकामना पूर्ण करने के लिए उन्हें बुढ़वा मंगल के दिन चोला चढ़ाना लाभकारी सिद्ध हो सकता है।

करें ये पाठ

बुढ़वा मंगल के दिन हनुमान चालीसा के अलावा राम रक्षा स्तोत्र का पाठ कर सकते हैं। ऐसा करने से डर, भय दोष से मुक्ति मिल सकती है।

लगाएं ये भोग

बुढ़वा मंगल के दिन भगवान हनुमान की विशेष कृपा पाने के लिए भोग में गुड़ और चने की दाल चढ़ाएं। इसके अलावा आप चाहे, तो बूंदी के लड्डू चढ़ा सकते हैं।

चढ़ाएं इत्र

भगवान हनुमान को गुलाब का फूल के अलावा केवड़े का इत्र चढ़ाना चाहिए। ऐसा करने से धन-संपदा की प्राप्ति हो सकती है।

लगाएं लेप

हनुमान जी की कृपा पाने के लिए चमेली के तेल और सिंदूर को मिलाकर लेप बना लें और इसे बजरंगबली की मूर्ति में लगा दें। ऐसा करने से व्यक्ति को सुख-समृद्धि की प्राप्ति हो सकता है।