Budhaditya Raj Yog In Horoscope: वैदिक ज्योतिष अनुसार जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है या किसी अन्य ग्रह के साथ युति बनाता है तो इसका सीधा प्रभाव मानव जीवन और और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि सूर्य ग्रह ने 17 अक्टूबर को तुला राशि में प्रवेश करने वाले हैं। साथ ही फिर 26 अक्टूबर को बुध ग्रह तुला राशि में प्रवेश करेंगे। इसलिए सूर्य और बुध की युति से पॉवरफुल बुधादित्य योग बनेगा है। जिसका असर सभी राशियों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसीं हैं जिनको इस दौरान अच्छा धनलाभ और व्यापार में सफलता मिल सकती है। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सीं हैं…
कन्या राशि: आप लोगों के लिए बुधादित्य राजयोग का बनना लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी गोचर कुंडली के दूसरे भाव में बनने जा रहा है। जिसे धन और वाणी का भाव माना गया है। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धनलाभ के योग बने हुए हैं। साथ ही इस समय व्यापार में नई डील फाइनल होने से अच्छा मुनाफा हो सकता है। वहीं जिन लोगों का करियर वाणी से जुड़ा हुआ है। जैसे- (शिक्षक, मार्केटिंग वर्कर, मीडिया) इन लोगों के लिए यह समय शानदार साबित हो सकता है। आप लोग इस दौरान एक पन्ना रत्न धारण कर सकते हैं, जो आपके लिए लकी स्टोन साबित हो सकता है।
धनु राशि: बुधादित्य राजयोग बनने से आप लोगों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि यह योग आपकी गोचर कुंडली के 11वेंं भाव में बनने जा रहा है। जिसे आय और लाभ का स्थान माना गया है। इसलिए इस समय आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। कारोबार का विस्तार हो सकता है। अगर आप राजनीति में सक्रिय हैं तो आपको इस दौरान कोई पद मिल सकती है। मतलब आपके मान- सम्मान में वृद्धि हो सकती है। व्यापार में नए ऑर्डर आने से अच्छा मुनाफा हो सकता है। आप लोग इस दौरान एक फिरोजा रत्न धारण कर सकते हैं, जो आपके लिए भाग्य रत्न साबित हो सकता है।
कुंभ राशि: आप लोगों को बुधादित्य राजयोग बनने से हर क्षेत्र में सफलता मिल सकती है। क्योंकि यह योग आपकी गोचर कुंडली के नवम भाव में बनने जा रहा है। जिसे जिसको भाग्य और विदेश यात्रा का भाव भाव जाता है। इसलिए इस दौरान आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। साथ ही इस दौरान आप कारोबार के संबंध से यात्रा भी कर सकते हैं। जो भविष्य में लाभप्रद सिद्ध हो सकती है।
साथ ही प्रतियोगी विद्यार्थियों को इस समय अच्छी सफलता मिल सकती है, इस समय वो किसी एग्जाम में पास हो सकते हैं। इस समय आपको कोई अवार्ड मिल सकता है।