Budhaditya Rajyog In Libra: ज्योतिष शास्त्र में बुधादित्य राजयोग (Budhaditya Rajyog) को बेहद अहम माना गया है। मतलब जिस व्यक्ति की कुंडली में यह योग बनता है। उस व्यक्ति को सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है। वहीं आपको बता दें कि ग्रह समय- समय पर युति करके इस राजयोग का होता रहता। यह राजयोग सूर्य और बुध देव की युति से बनता है। आपको बता दें कि 17 अक्टूबर को तुला राशि में इस योग का निर्माण होने जा रहा है। जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 ऐसी लकी राशियां हैं, जिनको इस समय धनलाभ और करियर में तरक्की हो सकती है। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगों के लिए बुधादित्य राजयोग का बनना लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से लग्न भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। साथ ही इस दौरान आपके कार्य करने की शैली बेहतर होगी। वहीं इस समय आर्थिक स्थिति में उल्लेखनीय सुधार होने की संभावना है और कर्ज से मुक्ति पा सकते हैं। अगर आप नई नौकरी की योजना बना रहे हैं तो इस समय अपनी पसंद की नौकरी मिलने की प्रबल संभावना है। साथ ही इस दौरान शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। वहीं अविवाहित लोगों को रिश्ते का प्रस्ताव आ सकता है।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
बुधादित्य राजयोग का बनना कर्क राशि के जातकों को अनुकूल साबित हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से चतुर्थ भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही आप धन की बचत कर पाएंगे। कार्यक्षेत्र में अधिकारी आपके प्रयासों से संतुष्ट रहेंगे। नए प्रॉजेक्ट या डील मिलने की संभावना है। वहीं इस समय आप वाहन और प्रापर्टी खरीद सकते हैं। साथ ही विदेश में व्यापार करने वाले लोगों को विभिन्न सौदों से भारी मुनाफा होने की उम्मीद है। वहीं इस दौरान आपके माता के साथ संबंध अच्छे रहेंगे।
मकर राशि (Makar Zodiac)
आप लोगों के लिए बुधादित्य राजयोग का बनना शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि ये योग आपकी राशि से कर्म भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान बेरोजागार लोगों को नौकरी मिल सकती है। साथ ही नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है। वहीं आपकी करियर में तरक्की होगी और कारोबारियों के लिए यह लाभ का दौर साबित होगा। आपके कई अधूरे पड़े प्रॉजेक्ट इस वक्त आरंभ हो सकते हैं और आपको इनमें आगे चलकर बड़ा लाभ होगा। साथ ही इस दौरान आपके पिता के साथ संबंध मजबूत होंगे। वहीं आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी।