Laxmi Narayan Yog: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों और नक्षत्रों की स्थिति में परिवर्तन का असर हर राशि के जातकों के जीवन पर पड़ सकता है। ऐसे ही ग्रहों की स्थिति में परिवर्तन के साथ-साथ कई शुभ या फिर अशुभ योगों का निर्माण होता है। ऐसे ही बुध और शुक्र की युति से लक्ष्मी नारायण जैसे शुभ योग का निर्माण हो रहा है। बता दें कि 7 जुलाई को शुक्र देव सिंह राशि में गोचर कर गए थे। वहीं, 25 जुलाई को बुध भी सिंह राशि में आ रहे हैं। ऐसे में दोनों ग्रहों की युति से लक्ष्मी नारायण योग बन रहा है। 7 अगस्त तक ये योग बनने से कारण इन तीन राशियों को विशेष लाभ मिल सकता है। इस राजयोग के बनने से इन तीन राशियों की किस्मत चमक सकती हैं और मां लक्ष्मी की कृपा से हर क्षेत्र में सफलता के साथ धन लाभ हो सकता है। आइए जानते हैं कि लक्ष्मी नारायण योग बनने से किन राशियों को मिलेगा विशेष लाभ।
मिथुन राशि
इस राशि में बुध तीसरे भाव में रहेंगे और पांचवे भाव में रहेंगे। ऐसे में लक्ष्मी नारायण योग इस राशि के जातकों के लिए काफी लाभकारी है। अचानक धन लाभ के साथ हर क्षेत्र में सफलता हासिल हो सकती है। कार्यो में सफलता हासिल होने के साथ नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति मिल सकती है। कार्यस्थल में आपके काम की प्रशंसा हो सकती है।
कन्या राशि
इस राशि में बुध बारहवें भाव में रहेंगे। लक्ष्मी नारायण योग बनने से विदेशी संपर्कों में बढ़ोतरी होगी। ऐसे में विदेश बिजनेस में लाभ मिल सकता है। भाग्य का पूरा साथ मिलने वाला है। परिवार के साथ अच्छा समय बीत सकता है। वैवाहिक जीवन में खुशियां ही खुशियां आ सकती है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों को भी सफलता हासिल हो सकती है।
तुला राशि
लक्ष्मी नारायण योग बनने से इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है। लंबे समय से अटके हुए काम पूरे हो सकते हैं। इसके साथ ही धन की कमी से छुटकारा मिल सकता है। निवेश करने में लाभ मिलेगा।नई नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को भी सफलता हासिल हो सकती है। इसके साथ ही बिजनेस संबंधी यात्राएं हो सकती है। इनमें लाभ मिलने के पूरे आसार है।