Navpancham Yog 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक बुध नवग्रह में काफी खास ग्रह माना जाता है, जिसे ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है। बुध को बुद्धि, बौद्धिक क्षमता, तर्क-वितर्क, मान-सम्मान आदि का कारक माना जाता है। ऐसे में बुध की स्थिति में बदलाव का असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य देखने को मिलता है। बुध एक माह में करीब 2 बार राशि परिवर्तन करते हैं। इस समय बुध की स्थिति की बात करें, तो वह अपनी स्वराशि कन्या राशि में विराजमान है। इस राशि में रहकर बुध का किसी न किसी ग्रह के साथ युति अवश्य होती है। ऐसे ही बुध जल्द ही यम के साथ संयोग करके नवपंचम राजयोग का निर्माण करने वाले हैं। इस राजयोग के बनने से कुछ राशि के जातकों को नौकरी-बिजनेस में अपार सफलता, धन लाभ के साथ खुशियां आ सकती है। आइए जानते हैं इन भाग्यशाली राशियों के बारे में…
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध और यम 19 सितंबर को सुबह 7 बजकर 4 मिनट पर एक-दूसरे से 120 डिग्री पर होंगे, जिससे नवपंचम राजयोग का निर्माण होगा। बता दें कि इस समय यम मकर राशि में विराजमान है।
मिथुन राशि (Gemini Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए बुध-यम का नवपंचम राजयोग कई मायनों में खास हो सकता है। इस राशि के जातकों को संतान की ओर से खुशियां ही खुशियां मिल सकती है। धन लाभ के कई साधन खुल सकते हैं। करियर के क्षेत्र की बात करें, तो नौकरी या फिर कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिल सकता है, साथ ही विदेश यात्रा का भी अवसर मिल सकता है। व्यापार के क्षेत्र में लाभ के कई योग बन रहे हैं। जीवन में खुशियों की दस्तक हो सकती है। शेयर बाजार और सट्टे के माध्यम से काफी मुनाफा कमा सकते हैं। आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। अच्छी कमाई होने के साथ भविष्य के लिए भी बचत करने में कामयाब हो सकते हैं। वैवाहिक जीवन भी अच्छा रहने वाला है।
कन्या राशि (Virgo Zodiac)
इस राशि में बुध लग्न और पांचवें भाव में यम ग्रह विराजमान है। ऐसे में नवपंचम राजयोग इस राशि के जातकों के लिए भी काफी लाभकारी हो सकता है। इस राशि के जातकों की तेजी से तरक्की के साथ-साथ हर क्षेत्र में सफल हो सकते हैं। आप कई यात्राएं कर सकते हैं और इनसे आपको अच्छा खासा लाभ मिल सकता है। करियर के क्षेत्र में भी आपके द्वारा की जा रही मेहनत का पूरा फल मिल सकता है। नई नौकरी के कई अवसर मिल सकते हैं। व्यापार में भी आपको लाभ के योग बन रहे हैं। अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ सकते हैं। आमदनी मे भी तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है। पारिवारिक और वैवाहिक जीवन अच्छा जा सकता है। पार्टनर के साथ आपका रिश्ता मजबूत होगा।
तुला राशि (Libra Zodiac)
इस राशि में बुध बारहवें और प्लूटो चौथे भाव में विराजमान रहेंगे। ऐसे में बुध-प्लूटो का नवपंचम राजयोग इस राशि के जातकों को आकस्मिक धन लाभ करा सकता है। वाहन, घर खरीद सकते हैं। माता-पिता का भी पूरा सहयोग मिलेगा, जिससे आप अपने लक्ष्य को पूरा करने में कामयाब हो सकते हैं। नई नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को सफलता हासिल हो सकती है। आप इससे संतुष्ट नजर आ सकते हैं। अध्यात्म की ओर आपका अधिक झुकाव हो सकता है। परिवार के साथ भी अच्छा तालमेल बैठ सकता है।
सितंबर माह का तीसरे सप्ताह सूर्य और शुक्र अपनी राशि बदलने वाले हैं, जिससे कई राजयोगों का निर्माण होने वाला है। इस सप्ताह शुक्र कर्क राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे बुध के साथ युति करके लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण करेंगे। इसके साथ ही सूर्य सिंह राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे केतु के साथ युति करेंगे। इसके अलावा इस सप्ताह समसप्तक, षडाष्टक, गजलक्ष्मी, नवपंचम, महालक्ष्मी जैसे राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में कुछ राशि के जातकों को इस सप्ताह विशेष लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा बीतेगा ये सप्ताह। जानें साप्ताहिक टैरो राशिफल
डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।